उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: किसानों ने सूखी फसल को लेकर DM कार्यालय पर किया प्रदर्शन - यूपी समाचार

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया. आरोप है कि विद्युत सप्लाई बंद होने की वजह से किसानों की फसल सूखी जा रही है.

किसानों ने डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन

By

Published : Jul 26, 2019, 8:03 PM IST

सुलतानपुर: जनपद में बिजली विभाग की लापरवाही से सूखी फसल और धान के बेरन लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे किसानों ने प्रदर्शन किया. आक्रोशित किसानों ने आरोप लगाया है कि कई महीनों से टूटे विद्युत तार को नहीं बदला जा रहा है, जिससे विद्युत सप्लाई बंद हो गई है.

किसानों ने डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन.

क्या है पूरा मामला-

  • मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सैफुल्लागंज गांव का है.
  • धरने के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने कलेक्ट्रेट का गेट बंद कर दिया.
  • ट्यूबवेल नहीं चलने से किसानों की फसल सूख गई है.
  • अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद गेट खोल गया और किसान अंदर पहुंचे.
  • गांव में करीब चार महीने पहले खंभे से तार टूट कर गिर गया था, जिसे अभी तक दुरुस्त नहीं किया गया.
  • विद्युत आपूर्ति ठप होने से कई ट्यूबवेल नहीं चल पा रही हैं और किसानों की फसल सूखी जा रही है.
  • डीएम ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए जल्द ही विद्युत सप्लाई शुरू कराने का आश्वाशन दिया है.

कुछ किसानों का घर रास्ते में आने से समस्या आ रही है. इसके निदान के लिए अफसरों की टीम गठित की गई है. पांच दिनों में इसका निस्तारण कर दिया जाएगा.
-सी इंदुमती, डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details