उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर डीएम कार्यालय के बाहर किसानों का प्रदर्शन, बोले-सांसद और विधायक हो गए अहंकारी - राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन

सुलतानपुर डीएम कार्यालय (Sultanpur DM office) के बाहर किसानों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि विधायक और सांसद अहंकारी हो गए हैं. ये माफिया और गुंडों के बल पर नहीं किसानों और मजदूरों के बल पर जीते हैं.

किसानों प्रदर्शन
किसानों प्रदर्शन

By

Published : Jan 2, 2023, 10:29 PM IST

सुलतानपुरः जिलाधिकारी कार्यालय (Sultanpur DM office) के सामने गन्ना मूल्य को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने सांसद मेनका गांधी (MP Maneka Gandhi) व पूर्व मंत्री और विधायक विनोद सिंह पर सोमवार को अपरोक्ष हमला बोला है. किसान नेताओं ने कहा कि विधायक और सांसद को अहंकार हो गया है. जबकि वह मजदूर और किसानों के वोट से ही जीते हैं. जिसकी वजह से बीजेपी सत्ता में आई है.



सोमवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन (National Farmer Labor Organization) के नेता अवनीश सिंह गुड्डू के नेतृत्व में किसान जिलाधिकारी रवीश गुप्ता (DM Ravish Gupta) के कार्यालय पर एकत्र हुए. जहां पर किसानों ने गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर आवाज बुलंद की. जिला प्रशासन को ज्ञापन देते हुए किसानों के लंबित गन्ना मूल्य भुगतान को अभिलंब कराए जाने की मांग उठाई गई. इस दौरान किसानों ने किसान एकता जिंदाबाद के नारे भी लगाए. बताया जा रहा है कि किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान लंबे समय से लंबित है. जिसे लेकर भी कई बार प्रशासन के द्वारा ज्ञापन प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भेज चुके हैं. कई बार ज्ञापन भेजने के बाद भी सुनवाई नहीं होने पर सोमवार को किसान आंदोलित रहे. किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते किसानों का भुगतान ना किया गया तो आर पार की लड़ाई को किसान बाध्य होंगे.


किसानों ने कहा कि यहां के विधायक और सांसदों को अहंकार पैदा हो गया है. इनके अहंकार को मिटाने के लिए किसान और मजदूर एकजुट हो गए हैं. विधायक जी पैसे के बल पर नहीं जीते हैं. माफिया और गुंडों के बल पर नहीं जीते हैं. किसानों और मजदूरों ने भाजपा की सरकार बनाई है. सरकार को उखाड़ फेंकने का काम भी किसान ही करेंगे. किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर यह पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन चलाया जा रहा है. किसानों ने कहा कि अगर जल्द भुगतान नहीं हुआ तो जबरदस्त आंदोलन किया जाएगा.


यह भी पढें- बांदा के जिला अस्पताल के वॉर्ड में घूमते दिखे कुत्ते और गाय

ABOUT THE AUTHOR

...view details