उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: छुट्टा जानवरों से परेशान किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन - up news

सुलतानपुर में गायों और अन्य छुट्टा जानवरों के आतंक से परेशान किसान जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. जिलाधिकारी कार्यालय के सामने किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकर्ताओं में भारतीय किसान यूनियन के नेता भी मौजूद रहे. किसानों ने छुट्टा जानवरों के लिए गोशाला बनाए जाने की मांग की.

किसानों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन.

By

Published : Jul 2, 2019, 7:46 AM IST

सुलतानपुरःछुट्टा जानवरों से परेशान किसानों ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान उन्होंने छुट्टा जानवरों को गोशालाओं में भेजे जाने की मांग भी की. साथ ही उन्होंने उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा. किसानों का कहना है कि छुट्टा जानवरों की वजह से उनकी फसलों को काफी नुकसान हो रहा है. किसानों ने कहा की जानवरों को नियंत्रित किया जाए और इनके लिए गोशाला बनाई जाए.

किसानों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन.

क्या है मामला
⦁ सुलतानपुर में छुट्टा जानवरों से परेशान किसान सड़क पर उतर गए.
⦁ किसानों ने हंसिया लेकर जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया.
⦁ इस दौरान किसानों ने अधिकारियों के सामने अपनी मांग रखी.
⦁ किसानों ने ज्ञापन की एक प्रति उपजिलाधिकारी को सौंपी.
⦁ किसानों ने छुट्टा जानवरों को गोशालाओं में भेजे जाने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details