सुलतानपुर: कृषि विभाग के जिला उप-निदेशक के अभद्रता करने को लेकर किसानों ने विकास भवन के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. किसान हाथों में हंसिया और फरसा लेकर विकास भवन के अन्दर घुस गये. मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर मामले को शान्त कराया.
उपनिदेशक की अभद्रता पर भड़के अन्नदाता, हंसिया और फरसा लेकर किया प्रदर्शन - सुलतानपुर न्यूज
यूपी के सुलतानपुर जिले में किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान मौके पर पहुंचे कृषि जिला उपनिदेशक ने उनके साथ अभद्रता की. इसे लेकर किसानों का गुस्सा और भड़क गया. इसके बाद वे हंसिया और फरसा लेकर विकास भवन के अंदर घुस गए.
किसानों का आरोप है कि कृषि के उप निदेशक ने किसानों से जुड़ी विभिन्न योजनाओं मे दो करोड़ के घोटाले किए हैं. किसान इन्हीं घोटालों की जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. इसी बीच मौके पर पहुंचे उप निदेशक ने किसानों से अभद्रता की और विकास भवन के भीतर चले गए. इससे किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और वे हंसीया और फरसा लेकर विकास भवन के अंदर घुस गये. इसपर जिला विकास अधिकारी और तहसीलदार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने किसानों को मनाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके.
विकास भवन से निकलकर किसान रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां रेलवे का चक्का जाम करने की कोशिश भी की. मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक किसानों को समझा कर वापस विकास भवन ले आए. किसानों के नेता हृदय राम वर्मा का कहना है कि उप निदेशक ने ऐसे लोगों को योजनाओं का लाभ दिया है, जो पात्र हैं ही नहीं. इस दौरान उन्होंने कई ऐसे किसानों के नाम गिनाए जो असल में पात्र थे और उन्हें योजनाओं का लाभ नहीं मिला. किसानों का कहना है कि घोटाले के जांच की रिपोर्ट आ गयी है, जिसको दबाया जा रहा है. उप निदेशक को उच्चाधिकारी बचाने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही प्रदर्शन के दौरान कृषि उपनिदेशक के तबादले की मांग भी की.