उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: किसानों ने किया प्रदर्शन, सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार का आरोप - sultanpur news

सुलतानपुर में किसानों ने कोतवाली का घेराव कर प्रदर्शन किया. किसानों ने सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. सीओ के समझाने-बुझाने के बाद किसानों का गुस्सा शांत हुआ.

farmers protest in sultanpur
कोतवाली का घेराव करते किसान

By

Published : Sep 30, 2020, 6:19 AM IST

सुलतानपुर: जिले में समस्याओं के निस्तारण में अधिकारियों द्वारा लापरवाही का आरोप लगाते हुए ब्लॉक परिसर में सैकड़ों किसान इकट्ठा हो गए. किसानों ने सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते प्रदर्शन किया. आक्रोशित किसानों ने पूरे कस्बे में जुलूस निकाला और इसके बाद कोतवाली का घेराव किया. सीओ के समझाने बुझाने के बाद किसानों का गुस्सा शांत हुआ. इसके बाद तहसील स्तरीय अधिकारी किसान पंचायत में पहुंचे और समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन दिया.

भारतीय किसान यूनियन अंबावता गुट के जिलाध्यक्ष रमाशंकर चौधरी तथा जिला महासचिव गौरी शंकर पांडे के नेतृत्व में लंभुआ ब्लॉक परिसर में किसानों ने एक पंचायत लगाई. जिलाध्यक्ष चौधरी ने कहा कि कृषि बिल किसानों के खिलाफ है. लगभग हर ग्राम सभा में काफी संख्या में अपात्रों को मकान का आवंटन, पेंशन आदि का लाभ पहुंचाया गया है, इसके अलावा आवारा पशु किसानों की फसल को चौपट कर रहे हैं. सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार व्याप्त है. किसान पंचायत की सूचना देने के बाद भी किसी भी अधिकारी के ना पहुंचने से किसान आक्रोशित दिखे.

ब्लॉक परिसर की पंचायत में खंड विकास अधिकारी रवि पांडे भी मौजूद नहीं दिख. आरोप है कि पुलिस के जवान द्वारा धरना समाप्त करने का दबाव बनाया जाने लगा तो किसान भड़क गए और जुलूस निकालकर कोतवाली का घेराव कर दिया. सीओ लालचंद चौधरी के समझाने के बाद सभी किसान पंचायत स्थल पर वापस गए. एसडीएम राम अवतार ने किसानों को समझाते हुए कहा कि एक टीम बनाकर शीघ्र किसानों की सभी समस्याओं के निस्तारण का प्रयास किया जाएगा. इसके अलावा समाधान दिवस और थाना दिवस में आकर किसान अपनी समस्याओं से प्रशासन को अवगत करा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details