उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसान यूनियन नेता की न्यायालय से लौटते समय गोली मारकर हत्या, जानें क्या है मामला - latest news of sultanpur

सुलतानपुर में किसान यूनियन नेता (farmers union leader) आशीष वर्मा (Ashish Verma) की न्यायालय से लौटते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई. उसका कई दिनों से भूमि का विवाद चल रहा था‌.

किसान यूनियन नेता की हत्या
किसान यूनियन नेता की हत्या

By

Published : Nov 27, 2021, 9:34 PM IST

Updated : Nov 27, 2021, 10:39 PM IST

सुलतानपुर : किसान यूनियन नेता (farmers union leader) आशीष वर्मा (Ashish Verma) की न्यायालय से लौटते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई. शनिवार को घटना को अंजाम देकर हमलावर पुलिस को चकमा देते हुए फरार हो गए. मामला सुलतानपुर जिले के कालीपुर कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा हुआ है.

कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के बनके गांव निवासी राम आशीष वर्मा (55) की कादीपुर कस्बे में दुकान है. किसान नेता राम आशीष का नूरपुर बनकेगांव में गांव के धर्म राजपाल श्याम बहादुर वर्मा, अमर बहादुर वर्मा और राम अरज वर्मा से भूमि का विवाद चल रहा था‌. इसी को लेकर वे आए दिन दीवानी न्यायालय में पैरवी को जाते थे.

विपिन मिश्र, एसपी

शनिवार को एसडीएम जयसिंहपुर के यहां मुकदमे के संदर्भ में गए थे. देर शाम लौटने के समय वह दुकान पर बैठे थे जहां अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी. गोली चलने से मौके पर भगदड़ मच गई. आनन-फानन गंभीर स्थिति में उन्हें अस्पताल ले जाने का प्रयास शुरू किया गया.

इसे भी पढ़ेःसुलतानपुर: पुरानी रंजिश में सीमेंट व्यापारी की गोली मारकर हत्या

भाकियू नेता की मौत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पूरे मामले की जांच पड़ताल करते हुए मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. घटना से क्षेत्र में सनसनी की स्थिति देखी जा रही है.

इस मामले में विपिन मिश्र, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आशीष वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. उनका कादीपुर कस्बे में दुकान है. अज्ञात लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

उनका दीवानी न्यायालय समेत अन्य एसडीएम जयसिंहपुर न्यायालय में मुकदमा चल रहा था. बताया जाता है कि धर्म राजपाल, श्याम बहादुर वर्मा, अमर बहादुर वर्मा समेत अन्य लोगों से उनका भूमि विवाद चल रहा था. परिजनों की तहरीर पर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 27, 2021, 10:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details