सुलतानपुर : किसान यूनियन नेता (farmers union leader) आशीष वर्मा (Ashish Verma) की न्यायालय से लौटते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई. शनिवार को घटना को अंजाम देकर हमलावर पुलिस को चकमा देते हुए फरार हो गए. मामला सुलतानपुर जिले के कालीपुर कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा हुआ है.
कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के बनके गांव निवासी राम आशीष वर्मा (55) की कादीपुर कस्बे में दुकान है. किसान नेता राम आशीष का नूरपुर बनकेगांव में गांव के धर्म राजपाल श्याम बहादुर वर्मा, अमर बहादुर वर्मा और राम अरज वर्मा से भूमि का विवाद चल रहा था. इसी को लेकर वे आए दिन दीवानी न्यायालय में पैरवी को जाते थे.
शनिवार को एसडीएम जयसिंहपुर के यहां मुकदमे के संदर्भ में गए थे. देर शाम लौटने के समय वह दुकान पर बैठे थे जहां अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी. गोली चलने से मौके पर भगदड़ मच गई. आनन-फानन गंभीर स्थिति में उन्हें अस्पताल ले जाने का प्रयास शुरू किया गया.
इसे भी पढ़ेःसुलतानपुर: पुरानी रंजिश में सीमेंट व्यापारी की गोली मारकर हत्या