सुलतानपुर: जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में हुए अग्निकांड मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने उपजिलाधिकारी क्षेत्राधिकारी पुलिस और अग्निशमन अधिकारी की संयुक्त टीम जांच के लिए गठित कर दी है. इतना ही नहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट को दर किनार करते हुए अग्निशमन यंत्रों की वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट मांगी गई है. उच्च स्तरीय जांच टीम गठित होने से बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
जिला मुख्यालय पर बेसिक शिक्षा कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय संचालित है. दुबेपुर ब्लॉक के इस विद्यालय में लगभग 3 दर्जन से अधिक छात्राएं रहकर आवासीय सुविधा लेते हुए अध्ययन कर रही थी. बीते 24 मार्च को संदिग्ध परिस्थितियों में हुए अग्निकांड में छात्राओं का डॉरमेट्री जलकर खाक हो गया है. भीषण अग्निकांड के मामले में अपनी गर्दन बचाने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शॉर्ट सर्किट का सहारा लिया था. जिसे मामले को खत्म कर दिया जाएं. लेकिन डीएम जसजीत कौर ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए संयुक्त टीम गठित कर दी है. टीम में उप जिलाधिकारी सदर सीपी पाठक, क्षेत्राधिकारी नगर राघवेंद्र चतुर्वेदी और मुख्य अग्निशमन अधिकारी को शामिल किया गया है.