सुलतानपुर: कुछ लोग बुधवार को जिलाधिकारी आवास पहुंचे और जमकर हंगामा किया. इन लोगों ने आवास के सामने ही आत्मदाह करने की मांग की. इन लोगों का कहना था कि भूमि विवाद में इन्हें न्याय नहीं मिल रहा. मौके पर पुलिस पहुंची और जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन देकर मामला शांत कराया गया.
सुलतानपुर: DM आवास के बाहर परिवार ने किया आत्मदाह करने का प्रयास
भूमि विवाद को लेकर एक परिवार ने जिलाधिकारी आवास पर आत्मदाह करने का प्रयास किया. मौके पर कोतवाल ने पहुंच कर मामला शांत कराया. जिलाधिकारी ने पूरे मामले की जांच एसडीएम को सौंपी है. साथ ही आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए.
मामला अखंड नगर थाना क्षेत्र के बरामदपुर गांव का है. स्थानीय निवासी धर्मेंद्र का विपक्षियों से लंबे समय से जमीन का विवाद चल रहा था. धर्मेंद्र के परिवार के मुताबिक वह लंबे समय से स्थानीय थाने, तहसील और अधिकारियों के पास दौड़ता रहा. महीनों की भागदौड़ और अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काटने के बावजूद उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. जनप्रतिनिधियों ने भी इस मामले में कोई मदद नहीं की.
बुधवार को पूरा परिवार जिलाधिकारी सी इंदुमती के आवास पहुंचा लेकिन यहां भी कर्मचारियों ने मिलने नहीं दिया. इससे परेशान परिवार ने आत्मदाह करने का प्रयास किया. इसी बीच नगर कोतवाल ओमवीर सिंह मौके पर पहुंचे और समझा बुझा कर पूरे मामले में जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया. जिलाधिकारी ने पूरे मामले की जांच एसडीएम को करने को कहा. इसके साथ ही आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए.