सुलतानपुर:जनपद में पानी गिराने के विवाद में हुए सांप्रदायिक संघर्ष के पीछे पुलिस की लचर कार्रवाई सामने आई है. पीड़ित युवक के परिजनों ने चौकी प्रभारी पर मिलीभगत करने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि पुलिस ने निष्पक्षता से कार्रवाई नहीं किया, इसलिए आज स्थिति अराजक हुई है.
नगर कोतवाली क्षेत्र के पोस्टमॉर्टम हाउस के निकट स्थित चौराहे पर जेसीबी फूंके जाने, डंफर तोड़े जाने और दुकानों में आगजनी किए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. डीआईजी अयोध्या देर शाम पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना किया कर पुलिस को सख्ती के साथ अराजक तत्वों से निपटने के निर्देश दिए.