उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर : नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, सात गिरफ्तार - नकली शराब फैक्ट्री

यूपी के सुलतानपुर जिले में पुलिस ने नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस ने ड्रम, शराब बनाने के उपकरण, अल्कोहल, केमिकल के साथ 7 लोगों को हिरासत में लिया है.

नकली शराब फैक्ट्री का खुलासा.
नकली शराब फैक्ट्री का खुलासा.

By

Published : Aug 20, 2020, 8:25 AM IST

सुल्तानपुर : जिले में पुलिस ने नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस ने ड्रम, शराब बनाने के उपकरण, अल्कोहल, केमिकल के साथ 7 लोगों को हिरासत में लिया है.

दरअसल, धम्मौर थाना क्षेत्र में नकली शराब बनाने का गोरखधंधा चल रहा था. गोपनीय सूचना पर स्वाट टीम और धम्मौर थाना पुलिस ने कार्रवाई कर इस नकली शराब फैक्ट्री का खुलासा किया. जिसमें फर्जी क्यूआर कोड 350, फर्जी लेबल 400, सीसी रंग 225, पव्वा प्लास्टिक ढक्कन, 220 मिश्रित संदिग्ध अल्कोहल ड्रम समेत उपकरण बरामद किए गए हैं.

साथ ही पुलिस ने 7 कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. जिनके खिलाफ धोखाधड़ी, चल कूट रचित दस्तावेज प्रपत्र तैयार करने, अवैध फैक्ट्री संचालन समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुक्ल का कहना था कि स्वाट टीम और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ये लोग पकड़े गए हैं. इन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details