सुल्तानपुर: जिले में बड़े पैमाने पर ब्रांडेड कंपनियों के नकली उत्पाद बेचे जा रहे हैं. आरके लाइट कंपनी के लेबल के साथ बिक रहे फर्जी उत्पाद का सोमवार की रात पुलिस की छापेमारी में खुलासा हुआ है. इसको लेकर नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है.
आरके लाइट बिजली की बड़ी कंपनी है. जो अपने होलोग्राम और लोगों के साथ सामग्रियों की सप्लाई उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में करती है. सुल्तानपुर में ब्रांडेड कंपनी के नकली उत्पाद बेचे जाने की सूचना पर कंपनी की तरफ से अधिकारी सुल्तानपुर पहुंचे थे. नगर कोतवाली पुलिस के साथ पूरे मामले की जांच में गभड़िया क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नकली उत्पाद, नकली लेबल के साथ पकड़े गए हैं.
आरोपी तोहित पुत्र जमी रहमत निवासी इंडिया थाना कोतवाली नगर का निवासी है. जांच अधिकारी हरीश पुत्र रामचंद्र की तहरीर पर नगर कोतवाली में कॉपीराइट अधिनियम जालसाजी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पूरे मामले की जांच विकास गुप्ता चौकी इंचार्ज गभड़िया पुलिस चौकी को सौंपी गई है.