सुलतानपुर: कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जो आजकल लोगों में काफी पाई जा रही है. लोग कैंसर को उसके शुरुआती स्टेज पर समझ नहीं पाते. हालांकि इसे समझने के लिए जिले में आए डॉ. आलोक गुप्ता ने कुछ खास बातें बताईं. डॉ. आलोक गुप्ता टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल मुंबई के असिस्टेंट प्रोफेसर रह चुके हैं. वह एम्स दिल्ली में भी ऑन्कोलॉजी विभाग में सेवाएं दे चुके हैं.
लोगों में कैंसर को लेकर नहीं है जागरूकता
लोगों में कैंसर को लेकर ज्यादा जागरूकता नहीं है. डॉ. आलोक का कहना है कि कुछ कदम उठाकर कैंसर होने की संभावना को कम किया जा सकता है. कैंसर में तंबाकू का अहम योगदान है. चबाने वाली तंबाकू और धुंए के रूप में जाने वाली तंबाकू से यदि हम दूर रहें तो 50% कैंसर की संभावना को रोका जा सकता है.
इन चीजों से होता है कैंसर
चबाने वाले तंबाकू से मुंह है और गले का कैंसर भी होता है. पीने वाले तंबाकू यानी बीड़ी, सिगरेट से फेफड़े का कैंसर होता है. इसके अलावा पेशाब की थैली का कैंसर, गले का कैंसर, आंत का कैंसर समेत कई अन्य कैंसर भी तंबाकू से होते हैं. तंबाकू के सेवन को रोककर हम कैंसर से बच सकते हैं.
डॉ. आलोक का कहना है कि तंबाकू के साथ-साथ दूसरा प्रमुख कारण है शराब का सेवन. शराब से बचकर हम कैंसर को काफी हद तक रोक सकते हैं. वहीं तीसरी चीज है, नियमित व्यायाम. यानी रोजाना नियमित व्यायाम करके हम कैंसर की संभावना को कम कर सकते हैं. कुछ कैंसर व्यायाम नहीं करने से जुड़े होते हैं, जैसे महिलाओं में छाती का कैंसर, गर्भाशय कैंसर, पेनक्रिएटिक कैंसर. इस तरह से हम कैंसर के रिस्क को थोड़ा कम कर सकते हैं.