उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: आबकारी इंस्पेक्टर ने शराब की दुकानों का किया निरीक्षण - लंभुआ तहसील

यूपी के सुलतानपुर में आबकारी इंस्पेक्टर विपिन यादव ने अंग्रेजी शराब की दुकानों का निरीक्षण किया. उन्होंने दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने का निर्देश दिया.

सुलतानपुर समाचार.
आबकारी इंस्पेक्टर विपिन यादव.

By

Published : May 4, 2020, 10:51 PM IST

सुलतानपुर: जनपद में लंभुआ स्थित अंग्रेजी शराब की दुकानों का आबकारी इंस्पेक्टर विपिन यादव ने निरीक्षण किया. विपिन यादव ने दुकान संचालकों को निर्देश दिए कि दुकान के सामने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाएं. दुकान के सामने भीड़ नहीं लगनी चाहिए.

आबकारी इंस्पेक्टर विपिन यादव ने कहा कि अगर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन लोग नहीं कर रहे हैं तो पुलिस को तत्काल फोन करें. उन्होंने ओवर रेटिंग न करने के लिए दुकानदार को निर्देश दिए. साथ ही कहा कि सभी दुकानदारों को सरकार के निर्देश का पालन करना है. स्टॉक और रजिस्टर में तालमेल होना चाहिए.

सोशल डिस्टेंसिग के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

उन्होंने कहा कि दुकान के सामने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है। दुकान के सामने 5 से ज्यादा लोग नहीं खड़े होने चाहिए. अगर कोई जबरदस्ती करता है तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details