सुलतानपुरःयूपी पुलिस आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए तमाम प्रयास कर रही है, लेकिन फिर भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ऐसा ही एक मामला सुलतानपुर जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां हमलावरों ने आबकारी सिपाही की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली मारकर हमलावर मौके से फरार हो गए.
सिपाही की हत्या की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. आबकारी सिपाही सुनील यादव अहलदादपुर गांव का रहने वाला था. सुनील यादव आबकारी विभाग में सिपाही था और इन दिनों सुनील छुट्टी पर अपने घर आया था. सोमवार को वह पशुओं के लिए चारा लेने जा रहा था. इसी दौरान कुछ अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी.