सुलतानपुर : शिव सेना के पूर्व विधायक रहे पवन पांडेय ने मेनका गांधी पर जमकर हमला बोला. होली मिलन समारोह के दौरान सुलतानपुर के राजनीतिक परिदृश्य पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि देश में मोदी की लहर चल रही है. प्रदेश में भी पीएम मोदी के काम का असर है. यदि मोदी लहर न होती तो पीलीभीत सांसद और भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी को औकात दिखा देता. उन्हें पता चलता कि उनकी कितनी राजनैतिक अहमियत है और क्या क्षमता है.
कादीपुर तहसील के विजेथुआ महावीरन धाम पर होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान शिव सेना के पूर्व विधायक पवन पांडेय ने कहा कि मायावती कानून व्यवस्था की बात करती हैं, लेकिन उन्होंने लुटेरों और डकैतों को टिकट दे दिया है. ये लोग अपराध फैलाते हैं, अपराध का संरक्षण करते हैं और वसूली करते हैं. तरह-तरह का नंगा नाच कर कानून का मखौल उडाते हैं.