उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व विधायक के बिगड़े बोल, कहा- मोदी लहर न होती तो मेनका को दिखा देता औकात - सुलतानपुर न्यूज

शिवसेना के पूर्व विधायक पवन पांडेय ने होली मिलन समारोह के दौरान प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी लहर न होती तो उन्हें उनकी औकात दिखा देता. साथ ही उन्होंने मायावती को लेकर कहा कि उनकी पार्टी डकैतों को टिकट देती है.

पूर्व शिवसेना विधायक ने मेनका गांधी पर बोला हमला.

By

Published : Mar 30, 2019, 11:21 PM IST


सुलतानपुर : शिव सेना के पूर्व विधायक रहे पवन पांडेय ने मेनका गांधी पर जमकर हमला बोला. होली मिलन समारोह के दौरान सुलतानपुर के राजनीतिक परिदृश्य पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि देश में मोदी की लहर चल रही है. प्रदेश में भी पीएम मोदी के काम का असर है. यदि मोदी लहर न होती तो पीलीभीत सांसद और भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी को औकात दिखा देता. उन्हें पता चलता कि उनकी कितनी राजनैतिक अहमियत है और क्या क्षमता है.

पूर्व शिवसेना विधायक ने मेनका गांधी पर बोला हमला.

कादीपुर तहसील के विजेथुआ महावीरन धाम पर होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान शिव सेना के पूर्व विधायक पवन पांडेय ने कहा कि मायावती कानून व्यवस्था की बात करती हैं, लेकिन उन्होंने लुटेरों और डकैतों को टिकट दे दिया है. ये लोग अपराध फैलाते हैं, अपराध का संरक्षण करते हैं और वसूली करते हैं. तरह-तरह का नंगा नाच कर कानून का मखौल उडाते हैं.

उन्होंने अपरोक्ष रूप से बसपा प्रत्याशी सोनू सिंह पर भी हमला करते हुए कहा कि सोनू सिंह पूरी तरह से बाहुबली हैं और लोगों को प्रताड़ित करते हैं. ऐसे में वह कहीं से सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र को विकास की राह पर नहीं ले जाएंगे. पूर्व शिवसेना विधायक के कार्यक्रम के दौरान राम जन्मभूमि निर्माण को लेकर भी नारे लगाए गए.

सगरा पीठाधीश्वर मौनी महाराज के आवाहन पर लोगों ने राष्ट्रीय सुरक्षा एवं संरक्षण का संकल्प लिया. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर लोगों ने संकल्प लिया और राष्ट्रवाद और राम मंदिर निर्माण के नारे लगाए. इस दौरान लोगों में काफी उत्साह दिखा. मौनी महाराज ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सनातन धर्म की रक्षा के लिए लोगों को संकल्प दिलाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details