सुलतानपुर: कोरोना वायरस के बड़े प्रभाव के चलते बाजार में सैनिटाइजर की किल्लत हो गई है. इस किल्लत को दूर करने के लिए कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान के छात्रों ने सरकार की मदद करने का निर्णय लिया है. केमिस्ट्री लैब में सैनिटाइजर बनाया जा रहा है. जो बाजार से काफी कम दाम में उपलब्ध कराया जाएगा. वन विभाग यातायात विभाग समेत अन्य सरकारी इकाइयों ने डिमांड पत्र भी भेजा है.
सुलतानपुर : सरकार की मदद को आगे आए इंजीनियरिंग छात्र, केमिस्ट्री लैब में बनाया सैनिटाइजर - sultanpur news in hindi
सुलतानपुर जिले के कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान के छात्रों ने बाजार में सैनिटाइजर की किल्लत को दूर करने के लिए काफी कम दाम का सैनिटाइजर बनाया है.
![सुलतानपुर : सरकार की मदद को आगे आए इंजीनियरिंग छात्र, केमिस्ट्री लैब में बनाया सैनिटाइजर केमिस्ट्री लैब में बनाया सैनिटाइजर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6524075-thumbnail-3x2-kosdf.bmp)
केमिस्ट्री लैब में बनाया सैनिटाइजर
केमिस्ट्री लैब में बनाया सैनिटाइजर.
स्पेशली कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए इस सैनिटाइजर को तैयार किया गया है. संस्थान के डायरेक्टर के परामर्श और निर्देश के क्रम में यह कार्य किया गया है. बाजार में आसानी से उपलब्ध नहीं होने पर हमने केमिस्ट्री के छात्रों से इसे तैयार करने के लिए कहा गया था. जिसे बाजार से लिया जाएगा. किताब और इंटरनेट के मदद से इसे तैयार किया जा रहा है. इसकी कीमत ₹25 में 100 मिली लीटर तैयार किया जा रहा है.
- प्रो. आरबी त्रिपाठी, केमिस्ट्री डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष