उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, इंजीनियर और चालक की मौत - असरोगा टोल प्लाजा

सुलतानपुर जिले में लखनऊ हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. एक इनोवा कार पीछे से एक ट्रैक्टर में घुस गई, जिससे कानपुर के इंजीनियर और चालक की मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

road accident in lucknow varanasi road
लखनऊ हाईवे पर भीषण सड़क हादसा.

By

Published : May 21, 2021, 9:51 AM IST

सुलतानपुर: लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर असरोगा टोल प्लाजा के निकट इनोवा कार पीछे से ट्रैक्टर में जा घुसी. गुरुवार रात हुए इस हादसे में कानपुर के रेल इंजीनियर और चालक की मौके पर ही मौत हो गई. तीन गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया. एक की हालत गंभीर देख लखनऊ रेफर कर दिया गया.

जानकारी देते डॉक्टर.
कार अनियंत्रित होने से हुई घटना
कानपुर नगर क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी अंतर्गत हिंद नगर निवासी रेल इंजीनियर गजेंद्र सिंह तोमर लखनऊ के खदरा नगर, थाना हसनगंज निवासी सैफ नाम के चालक के साथ जौनपुर से लखनऊ की तरफ जा रहे थे. उनके साथ इनोवा कार में मनोज दुबे, रामसागर सिंह यादव और राजेश शर्मा रेल कर्मचारी व कांट्रेक्टर मौजूद थे. कुड़वार थाना क्षेत्र के असरोगा टोल प्लाजा के निकट बाबा ढाबे के पास इनोवा कार पीछे से ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसी. हादसा इतना भीषण था कि चालक सैफ की मौके पर मौत हो गई. जबकि रेल इंजीनियर गजेंद्र सिंह तोमर जिला अस्पताल सुलतानपुर लाते-लाते दम तोड़ दिए. वहीं अन्य घायल मनोज, राम सागर और राजेश को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है.


अस्पताल पहुंचे DM और CMO
चिकित्सकों ने मनोज दुबे की हालत गंभीर देख लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है. हादसे की सूचना पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता और मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ धर्मेंद्र त्रिपाठी इमरजेंसी पहुंचे. लगभग 1 घंटे तक व्यवस्था का जायजा लेते रहे. वहीं हादसे से कानपुर में इंजीनियर के पैतृक आवास पर कोहराम मचा हुआ है. रेल कर्मचारी और अधिकारी जो सुलतानपुर से जुड़े हुए हैं, घटना की सूचना पर फौरन जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना.

ये भी पढ़ें:फेसबुक पर मेनका और संजय गांधी पर अशोभनीय टिप्पणी

कुड़वार थाना अध्यक्ष अरविंद पांडेय और नगर कोतवाल संदीप राय घटना की जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं. प्रशासनिक अफसरों की तरफ से मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. वहीं पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंपने की तैयारी चल रही है.

20 मिनट तक बाधित रहा सुलतानपुर-लखनऊ हाईवे

हादसे से सुलतानपुर-लखनऊ हाईवे लगभग 20 मिनट तक बाधित रहा। पुलिस ने हादसे का शिकार हुई इनोवा कार और ट्रैक्टर को किनारे किया और यातायात बहाल कराया। इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार देखी गई.

रेल इंजीनियर गजेंद्र सिंह तोमर और चालक सैफ की मौत हो चुकी है. मनोज दुबे को गंभीर स्थिति में लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है. वहीं अन्य 2 घायल रामसागर सिंह यादव और राजेश शर्मा का इलाज किया जा रहा है.
-रमेश कुमार सर्जन, शल्य चिकित्सक, इमरजेंसी कक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details