उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऊर्जा मंत्री रमाशंकर पटेल पहुंचे सुलतानपुर, बिजली उपकेंद्र का किया शिलान्यास - ramashankar patel laid the foundation power sub-station stone

उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री रमाशंकर पटेल शनिवार को सुलतानपुर के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने बिजली उपकेंद्र का शुभारंभ किया.

etv bharat
ऊर्जा मंत्री ने बिजली उपकेंद्र का किया शिलान्यास.

By

Published : Dec 28, 2019, 11:40 AM IST

सुलतानपुर: शनिवार को जिले के दौरे पर पहुंचे यूपी ऊर्जा मंत्री रमाशंकर पटेल ने सौभाग्य योजना में धांधली की बात स्वीकार की. उन्होंने कहा कि कई जिलों में योजना में धांधली की शिकायतें मिल रही हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले को गंभीरता से लिया है. कंपनियों को मिल रही शिकायतों के मद्देनजर खामियों को दूर करने के निर्देश दिए गए हैं.

जानकारी देते ऊर्जामंत्री रमाशंकर पटेल.

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री रमाशंकर पटेल शनिवार दोपहर बाद सुलतानपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक बिजली उपकेंद्र का शुभारंभ किया. मेनका गांधी के संसदीय क्षेत्र में उनके कहने पर एक 132 केवी क्षमता का और केंद्र देने का वादा किया. इस दौरान बड़ी संख्या में उन्हें सुनने के लिए लोग एकत्र हुए.

कमियों को दूर करने के निर्देश
माननीय सांसद मेनका गांधी की पहल पर यह कार्य किया जा रहा है. मेनका गांधी सुल्तानपुर की लोकप्रिय सांसद हैं. रास्ते में कुछ पोल गिरने की और कुछ जगह तार टूटने की शिकायतें मिली हैं, जिन्हे दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. जहां कमियां पाई गई हैं वहां पर कंपनियां फिर से काम कर रही है. जल्द ही खामियों को दूर कर व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएगीं.

इसे भी पढ़ें- 2019 की सुर्खियों में छाया रहा NRC

कुड़वार ब्लाक में पहुंचे ऊर्जा मंत्री ने लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति देने का वादा किया. इस दौरान बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं ऊर्जा मंत्री को सुनने के लिए उपस्थित हुए. उनके कार्यक्रम के दौरान काशी प्रांत के उपाध्यक्ष रामचंद्र मिश्र ने भी हुए कार्यों का विवरण दिया. इस दौरान सांसद मेनका गांधी के प्रतिनिधि रंजीत कुमार मीडिया, प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी, कृपा शंकर मिश्रा समेत भारतीय जनता पार्टी के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details