उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली, अवैध नारकोटिक्स का सामान बरामद - सुलतानपुर में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल

सुलतानपुर में रविवार को पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए. इन बदमाशों के पास से अवैध नारकोटिक्स की सामग्री भी बरामद की गई है.

encounter in sultanpur
encounter in sultanpur

By

Published : Mar 20, 2023, 11:24 AM IST

सुलतानपुर: जिले में रविवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों के पास से पुलिस को अवैध नारकोटिक्स का सामान मिला है. सूचना मिलते ही एसपी सोमेन वर्मा भी मौके पर पहुंच गए.

मोतिगरपुर थाना अध्यक्ष राज कुमार वर्मा का कहना है कि बदमाशों ने पुलिस के ऊपर जानलेवा हमला किया. पुलिस ने सेल्फ डिफेंस में गोली चलाई, जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए. एसपी सोमेन वर्मा ने बताया कि बदमाशों की पहचान रमन सिंह और राहुल धुरिया के रूप में हुई. इन पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. रमन सिंह साल 2018 में शहर के अवंतिका रेस्टोरेंट के मालिक पर हमले में नामजद रहा है. राहुल धुरिया पर हत्या, लूट एनडीपीएस के मुकदमे हैं.

एसपी ने बताया कि राहुल धुरिया रीशू सिंह गैंग का सक्रिय सदस्य है. रमन भी रीशू के साथ कई अपराधों में शामिल रहा है. रमन गैंगस्टर अपराधी की सूची में शामिल है. घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों का भी मौके पर जमावड़ा लग गया. मोतिगरपुर जयसिंहपुर और गोसाईगंज पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की. क्षेत्र के सभी बदमाशों को यह संदेश दिया गया है कि किसी भी दशा में अपराध करने पर उनके साथ सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

एसपी सोमेन वर्मा ने बताया कि मोतिगरपुर थाना क्षेत्र में रात के समय पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ा. इनके पास से पुलिस टीम को नारकोटिक्स का सामान मिला. पूछताछ करने पर बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वे और माल भी छिपाए हुए हैं. पुलिस इनके साथ गई. लेकिन, जहां बरामद करने की बात कही गई वहां पर इन लोगों ने असलहे छिपाकर रखे हुए थे.

यह भी पढ़ें:Agra News : एसटीएफ यूनिट ने पकड़ा सॉल्वर गैंग का सदस्य, मिले अहम सुराग

ABOUT THE AUTHOR

...view details