उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: पात्र ग्राम पंचायतों को मिलेगा परफॉर्मेंस ग्रांट, डीएम ने सरकार से मांगी अनुमति - सुलतानपुर समाचार

उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से करोड़ों की जारी परफारमेंस ग्रांट में अनियमितता कर पात्र ग्राम पंचायतों को किनारे करने के मामले को डीएम सुलतानपुर ने गंभीरता से लिया है. डीएम ने ऐसी पात्र ग्राम पंचायतों को परफारमेंस ग्रांट की सूची में शामिल करने के लिए शासन से अनुमति मांगी है.

डीएम ने सरकार से मांगी अनुमति
डीएम ने सरकार से मांगी अनुमति

By

Published : Jan 21, 2020, 11:43 AM IST

सुलतानपुरः सरकार की तरफ से ग्राम पंचायतों को परफारमेंस ग्रांट दिया जाता है. इसमें 90% ग्रांट विकास कार्यों के लिए और 10% परफारमेंस ग्रांट के रूप में देने की व्यवस्था है. यह परफारमेंस ग्रांट उन ग्राम पंचायतों को दिया जाता है, जो आर्थिक रूप से अपने पैर पर खड़ी होती हैं और स्वरोजगार उत्पन्न करती हैं. लोगों को रोजगार देती हैं और आर्थिक उन्नति का पैमाना बनती हैं.

डीएम ने सरकार से मांगी अनुमति.

ऐसी ग्राम पंचायतों के चयन में जिला पंचायती राज विभाग के अफसरों ने मनमानी कर अपात्र को भी पात्र बना दिया था और पात्र को सूची से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. पूरे मामले में अनियमितता पर डीएम सी इंदुमती ने गंभीरता से लिया है.

जिलाधिकारी सी इंदुमती ने बताया कि सत्र 2017 में जिन ग्राम पंचायतों को परफॉर्मेंस ग्रांड में शामिल नहीं किया गया और वह पात्र थे. उन्हें दोबारा चयनित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से अनुमति मांगी गई है. अनुमति के आधार पर उन्हें पात्रता होने की दशा में परफारमेंस ग्रांट सूची में शामिल किया जाएगा. अनुमति मिलने की दशा में ऐसे पात्र ग्राम पंचायतों को दोबारा परफारमेंस ग्रांट के लिए आवेदन करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details