सुलतानपुर: जिले में 11 मई को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर अधिक से अधिक युवाओं को वोटर बनाने वाले 11 बूथ लेवल अफसरों को प्रशासन ने सम्मानित किया. प्रशस्ति पत्र देते हुए इन्हें प्रेरणा का स्रोत बताया गया. कार्यक्रम में 2600 नए वोटरों को बूथ से वोटर कार्ड देने के लिए हरी झंडी दी गई. छात्राओं ने बैनर पोस्टर के साथ रैली निकाली और मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए पंचायत चुनाव में बूथ पर पहुंचने का आह्वान किया.
रिकॉर्ड वोटर बनाने वाले BLO सम्मानित, 2600 को वोटर कार्ड का तोहफा - sultanpur news
सुलतानपुर में 11 मई को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रिकॉर्ड वोटर बनाने वाले 11 बीएलओ को सम्मानित किया गया. सम्मान कार्यक्रम में पहुंचीं छात्राओं ने मतदाता बनने के महत्व बताए. साथ ही अच्छे प्रत्याशी चुनने का आह्वान लोगों से किय़ा.
सुलतानपुर में बीएलओ सम्मानित.
केश कुमारी बालिका इंटर कॉलेज में 11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम हुआ. इसमें रंगमंच के जरिए छात्राओं ने हर हाल में बूथ पर पहुंचने का आह्वान किया. छात्राओं ने मतदाता बनने के महत्व बताए और मंचन ने माध्यम से अच्छे प्रत्याशी चुनने का संदेश लोगों को दिया.