उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर में मर्डर, बड़े भाई ने की पटरे से पीटकर छोटे भाई की हत्या - सुल्तानपुर में छोटे भाई की हत्या

सुलतानपुर में मामूली कहासुनी के बाद बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या (Murder in sultanpur ) कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी भाई मौके से फरार हो गया.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Nov 12, 2022, 6:48 PM IST

सुलतानपुरःजनपद के कुड़वार थाना (Kudwar Police Station) क्षेत्र में मामूली विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की पटरे से पीटकर हत्या (Murder in Sultanpur) कर दी. हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया. सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक व थानाध्यक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मृतक की पत्नी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.

सुल्तानपुर में हत्या के बाद अपर पुलिस अधीक्षक विपिन श्रीवास्तव ने कही ये बातें..

शनिवार दोपहर स्थानीय थानाक्षेत्र के बारिकदेवन गांव में गांव निवासी सिकंदर ने सगे छोटे भाई प्रदीप (20) पुत्र रामजियावन को मामूली विवाद में पीटना शुरू कर दिया. इस मारपीट का परिवार के लोग बचाव करते रहे. लेकिन तभी पास पड़े पटरे से बड़े भाई ने छोटे भाई के सिर पर तेज प्रहार कर दिया. जिससे प्रदीप की मौके पर मौत हो गई. भाई की मौत के बाद बड़ा भाई मौके से फरार हो गया. बता दें कि मृतक के दो बेटे राज (6) युवराज (4) के सिर से अब बाप का साया उठ गया है.

सूचना पर पहुंचे तत्काल थानाध्यक्ष संदीप राय और सीओ सिटी डॉ राघवेंद्र चतुर्वेदी मौके पर पहुंच गए. हत्या की सूचना पर एएसपी विपिन श्रीवास्तव (ASP Vipin Srivastava) भी घटनास्थल पर पहुंचे गए. वहीं, एएसपी ने बताया कि मामूली बातचीत में सिकंदर ने लकड़ी के पटरी से प्रदीप की हत्या की है. मौके पर हत्या का आला कत्ल पटरा बरामद किया गया है. शव को पोस्टमार्टम में भेजकर तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई कराई जा रही है.

यह भी पढ़ें- कौशांबी में गांजा तस्कर की 7 करोड़ 38 लाख संपत्ति कुर्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details