सुलतानपुरःजनपद के कुड़वार थाना (Kudwar Police Station) क्षेत्र में मामूली विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की पटरे से पीटकर हत्या (Murder in Sultanpur) कर दी. हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया. सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक व थानाध्यक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मृतक की पत्नी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.
शनिवार दोपहर स्थानीय थानाक्षेत्र के बारिकदेवन गांव में गांव निवासी सिकंदर ने सगे छोटे भाई प्रदीप (20) पुत्र रामजियावन को मामूली विवाद में पीटना शुरू कर दिया. इस मारपीट का परिवार के लोग बचाव करते रहे. लेकिन तभी पास पड़े पटरे से बड़े भाई ने छोटे भाई के सिर पर तेज प्रहार कर दिया. जिससे प्रदीप की मौके पर मौत हो गई. भाई की मौत के बाद बड़ा भाई मौके से फरार हो गया. बता दें कि मृतक के दो बेटे राज (6) युवराज (4) के सिर से अब बाप का साया उठ गया है.