उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुल्तानपुर: दो पक्षों में मारपीट से आठ लोग घायल - up news

जिले में दो पक्षों में मारपीट से आठ लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें से एक को लखनऊ ट्रामा सेंटर किया गया है. दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.

जानकारी देते सीओ सीटी श्यामदेव.

By

Published : Jun 11, 2019, 9:26 PM IST

सुल्तानपुर: जनपद के थाना धम्मौर के अंतर्गत नेवादा इसहाकपुर में जमीन के विवाद को लेकर दो सगे भाईयों में खूनी संघर्ष हो गया. मारपीट में आठ लोग लहूहुहान हो गए. आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें से एक को लखनऊ ट्रामा सेंटर किया गया है.

दरअसल, मोहम्मद शफीक, मोहम्मद नसीर खान, इरफान व शमीम किसी विवादित जमीन पर पशुओं के लिए खूंटा गाड़ना चाह रहे थे. मौके पर दूसरे पक्ष के नसरुद्दीन जमाल और जमालुद्दीन भी आ गए. बात ही बात में दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे.

दो पक्षों में हुई मारपीट.

दो पक्षों में मारपीट

  • खूटा गाड़ने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट.
  • मारपीट में लगभग सात-आठ लोग घायल हो गए.
  • दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

दो पक्षों में मारपीट हुई थी. दोनों पाटीदार हैं. जमीनी विवाद पर खूटा गाड़ने को लेकर मारपीट हुई. सात-आठ लोग दोनों तरफ से घायल हो गए. दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.
श्यामदेव, सीओ सीटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details