सुलतानपुर: जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र में साधन सहकारी समिति से डीएपी की 279 बोरी गायब कर दी गई थी. इस घटना को अंजाम देने वाले प्रतापगढ़ के शातिर गैंग का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन मिश्रा ने इस घटना के खुलासे की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सुलतानपुर के कुड़वार थाना क्षेत्र में इसी गैंग ने डीसीएम वाहन के जरिए सरकारी डीएपी की 279 बोरी गायब कर दी थी.
साधन सहकारी समिति से गायब हुई थी 279 बोरी डीएपी, प्रतापगढ़ के आठ बदमाश गिरफ्तार
सुलतानपुर के साधन सहकारी समिति बहमरपुर से 279 बोरी डीएपी गायब होने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने प्रतापगढ़ में आठ सदस्यों के गैंग को गिरफ्तार किया गया है.
पूरा मामला सुलतानपुर जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. साधन सहकारी समिति बहमरपुर से बीते 8 दिसंबर को रात के अंधेरे में पिकअप और डीसीएम वाहन से 279 बोरी डीएपी गायब कर दी गई थी.जिसके बाद सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया था. बाद में इस मामले में कुड़वार थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. घटना की जांच के बाद कुड़वार थाना अध्यक्ष रवि कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बड़े गोलमाल का खुलासा किया है. खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपियों में आदित्य पटेल उर्फ अलगू, वीरेंद्र सिंह,अर्जुन उर्फ ज्ञान चंद्र पटेल, कुलदीप पटेल, मिल्खा उर्फ पुष्पेंद्र, लल्लू तिवारी और शिव राम निवासी जगदीशपुर गोकुला, थाना जेठवारा, जिला प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-सुलतानपुरः अनियंत्रित कार ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, एक ही परीवार के तीन लोगों की मौत