सुलतानपुर: जिले में ससुराल वालों और बहू के बीच हुए विवाद में समझौता कराने पहुंचे दीवान को कुछ अराजकतत्वों ने लहूलुहान कर दिया था. गंभीर स्थिति में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधीक्षक ने प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया है. मुकदमा दर्ज कर आठ अराजकता फैलाने वाले आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. आठ नामजद और कई अज्ञात पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
सूचना पर दीवान सिया शरण द्विवेदी 112 वाहन के साथ मौके पर पहुंचे. बिरसिंहपुर चौकी इंचार्ज दुर्योधन लाल को सूचना देकर भी मौके पर बुलाया. पुलिस ससुराल पक्ष के लोगों को समझा ही रही थी, इसी बीच दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और पत्थर चलने लगे. घटना में एक पक्ष आक्रामक हो गया, जिसमें दीवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए. दीवान के चोटिल होने की सूचना पर जयसिंहपुर क्षेत्राधिकारी डॉ. राधेश्याम शुक्ल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने दीवान को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.