उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीआरबी पर हमला कर दीवान को किया था लहूलुहान, आठ हिरासत में - सुलतानपुर जयसिंहपुर देवरी तारण पट्टी

यूपी के सुलतानपुर में बीते दिनों कुछ बदमाशों ने पीआरबी पर हमला कर एक दीवान को लहूलुहान कर दिया था. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आठ संदिग्धों को हिरासत में लिया है.

पीआरबी पर हमला कर दीवान को किया था लहूलुहान
पीआरबी पर हमला कर दीवान को किया था लहूलुहान

By

Published : Sep 22, 2021, 2:21 PM IST

सुलतानपुर: जिले में ससुराल वालों और बहू के बीच हुए विवाद में समझौता कराने पहुंचे दीवान को कुछ अराजकतत्वों ने लहूलुहान कर दिया था. गंभीर स्थिति में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधीक्षक ने प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया है. मुकदमा दर्ज कर आठ अराजकता फैलाने वाले आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. आठ नामजद और कई अज्ञात पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.
पूरा मामला जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के देवरी तारण पट्टी गांव से जुड़ा हुआ है, जहां की स्थानीय निवासी अनिरुद्ध दुबे व उनकी पत्नी सरिता का उनके परिजनों से मामूली पर विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि सरिता ने इसकी सूचना गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव में स्थित अपने मायके वालों को दी. शाम को सरिता का भाई अतुल बहन के घर पहुंचा, जहां पर विवाद चल रहा था. अतुल ने इसकी सूचना पीआरबी को डायल 112 के जरिए दी.

सूचना पर दीवान सिया शरण द्विवेदी 112 वाहन के साथ मौके पर पहुंचे. बिरसिंहपुर चौकी इंचार्ज दुर्योधन लाल को सूचना देकर भी मौके पर बुलाया. पुलिस ससुराल पक्ष के लोगों को समझा ही रही थी, इसी बीच दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और पत्थर चलने लगे. घटना में एक पक्ष आक्रामक हो गया, जिसमें दीवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए. दीवान के चोटिल होने की सूचना पर जयसिंहपुर क्षेत्राधिकारी डॉ. राधेश्याम शुक्ल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने दीवान को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.

पूरे मामले में दीवान की स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्रा ने प्रकरण को संज्ञान में लिया है. आठ पत्थरबाज और हमला करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अराजकता फैलाने के मामले में नया मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. वहीं ससुरालीजनों के विवाद में दीवान को जख्मी करने वालों को हिरासत में लिया है. फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात है और शांति व्यवस्था कायम है.

पढ़ें-किशोरी से छेड़छाड़ के बाद तनाव, पुलिस ने गांव को किया छावनी में तब्दील

ABOUT THE AUTHOR

...view details