सुलतानपुरः जनपद में ईद-उल-अजहा (बकरीद) का पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है. सुबह से ही लोग गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारक बाद दे रहे हैं. जिले में सांप्रदायिक सौहार्दता की झलक उस समय नजर आई जब दोनों समुदाय के लोग ईदगाह के बाहर दिखाई पड़े. नमाज अदा कर बाहर निकल रहे मुस्लिम भाइयों को बधाई दिए जाने के दृश्य ने यहां की गंगा-यमुनी तहजीब को जीवित कर दिया.
अदा की गई ईद-उल-अजहा की नमाज. इसे भी पढ़ें:-गोरखपुर: बकरीद की नमाज अदा कर अकीदतमंदों ने दिया भाईचारे का संदेश
कई जगहों पर गमगीन था माहौल
वहीं बकरीद के पर्व पर मक्का हादसे का असर साफ-साफ देखा जा रहा था. कई जगहों पर माहौल गमगीन था. नमाज के दौरान मुस्लिम भाइयों ने हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और उनके परिजनों की सलामती की दुआएं मांगी.
ईदगाह में अदा की गई नमाज
चौक क्षेत्र के साथ घरहा खुर्द के ईदगाह समेत सभी प्रमुख मस्जिदों में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा कर मुस्लिम भाइयों ने देश में अमन-चैन और शांति की दुआ मांगी. वहीं जामा मस्जिद में भी नमाज अदा करने बड़ी संख्या में मुस्लिम भाई इकट्ठा हुए.
इसे भी पढ़ें:-लखनऊ: ईद उल अजहा की तैयारियां पूरी, जानिए- कब कहां होगी नमाज
गरीब और असहाय मुस्लिम भाइयों में बांटे गए कपड़े
इस अवसर पर गरीब और असहाय मुस्लिम भाइयों को कपड़े बांटे गए. नमाज के बाद कुर्बानी का दौर शुरू हो गया. हिन्दू भाई भी मुस्लिम भाइयों को गले मिलकर बधाई दी. इस पर्व पर भी लजीज पकवानों के साथ मुस्लिम भाई अपने मेहमानों का स्वागत कर रहे हैं.