उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में जलाया हरियाणा के मुख्यमंत्री का पुतला - sultanpur news

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में भारतीय राष्ट्रीय संगठन के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हरियाणा के मुख्यमंत्री का पुतला जलाकर विरोध किया. वहीं पुलिस ने प्रदशनकारियों को हिरासत में लिया है. अब इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

सुलतानपुर में प्रदर्शन करते भारतीय राष्ट्रीय संगठन के कार्यकर्ता.
सुलतानपुर में प्रदर्शन करते भारतीय राष्ट्रीय संगठन के कार्यकर्ता.

By

Published : Oct 28, 2020, 4:24 PM IST

सुलतानपुरःभारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कलेक्ट्रेट के बाहर भाजपा सरकार मुर्दाबाद के नारों के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री का पुतला जलाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे युवाओं को हिरासत में ले लिया. बेटियों की सुरक्षा को लेकर कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे. अब प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

भाजपा सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
जिले के कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट के बाहर बुधवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने बेटियों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ता हरियाणा के मुख्यमंत्री का प्रतीकात्मक पुतला लेकर कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर पहुंचे और जलाया. वहीं भाजपा सरकार और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए.

सुलतानपुर में कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेती पुलिस.

प्रदर्शनकारियों को कोतवाली ले गई पुलिस
भाजपा के मुख्यमंत्री के पुतला जलाने की सूचना पर आनन-फानन में नगर कोतवाल प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे. पुतला जलाने के बाद नारेबाजी कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उन्हें पुलिस नगर कोतवाली ले गई. बताया जा रहा है कि उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस के वाहन में बैठाए जाने के बाद भी प्रदर्शनकारी भारतीय जनता पार्टी के सत्ताधारी नेताओं के खिलाफ नारेबाजी करते रहे और बेटियों की सुरक्षा की मांग उठाते रहे.

भाजपा राज में बेटियां असुरक्षित
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के छात्र नेता ने कहा कि जिस तरह से देश में आए दिन बेटियों के साथ दुष्कर्म करने के बाद उनकी हत्याएं की जा रही हैं. इससे समाज और नागरिक असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. भाजपा सरकार की मिलीभगत और शह पर ही ऐसे आपराधिक कृत्य हो रहे हैं. इसके विरोध में ही हम लोगों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री का पुतला जलाकर विरोध जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details