सुलतानपुर: जनपद में शिक्षा विभाग के सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी का काला कारनामा उजागर हो गया है. डीएलएड परीक्षार्थियों को नंबर दिलाने के नाम पर उनसे घूस लेने का आरोप है. लेखाधिकारी ने रुपयों का लेने-देने अपनी वाइफ के खाते से करने का मामला सामने आया है. इसका खुलासा होने से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है.
डाइट में डीएलएड परीक्षा के आयोजन के दौरान बड़े पैमाने पर विद्यार्थियों से घूस (Sultanpur Education Department Officer took bribe) ली गई. परीक्षार्थियों को अच्छे नंबर दिलाने के नाम पर शिक्षा माफियाओं ने ठेका लिया था. लेकिन, नंबर दिलाने में नाकामयाबी मिलने पर यह मुन्ना भाई अपना मुंह छुपाने लगे थे, जिस पर परीक्षार्थीयों ने अपना पैसा इनसे वापस मांगा. यह पूरा प्रकरण व्हाट्सएप चैटिंग का वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. शिक्षा विभाग के सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी राम यश यादव का यह काला कारनामा उजागर हुआ है. इन पर अपनी पत्नी के अकाउंट में विद्यार्थियों से पैसे का लेनदेन (Took bribe from examinees in Sultanpur) लंबे समय से करने का आरोप है. इस पूरे मामले में शिक्षा माफियाओं और अधिकारियों की मिलीभगत को उजागर किया है. प्रकरण के खुलासे के बाद शिक्षा विभाग में अफरा-तफरी का माहौल है. मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने इस मामले को गंभीरता से लिया है.
पढ़ें-मसीही समाज की प्रार्थना सभा में शामिल हुई युवती छत से कूदी