सुलतानपुरःजिले में नगर पालिका की तरफ द्वारा ई-रिक्शा चालकों से अतिरिक्त शुल्क वसूली को लेकर मौहाल गरम है. ई-रिक्शा चालकों ने नगर पालिका और जिला प्रशासन के खिलाफ सोमवार को प्रदर्शन करते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए. शहर में जहां-तहां ई-रिक्शा को खड़ा कर दिया गया. जिससे नगर क्षेत्र में विभिन्न रूट पर यातायात व्यवस्था ठप हो गई है. वहीं, ई रिक्शा चालकों का कहना है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वो सीएम योगी का आवास घेराव करने सुल्तानपुर से लखनऊ ई रिक्शा से जाएंगे.
रिक्शा चालक संघ के जिलाध्यक्ष भारत भूषण का आरोप है कि इस महीने से 100 रुपये रिक्शा चालकों से लिया जा रहा है. अगले माह 300 वसूलने की चेतावनी दी गई है. नगर पालिका को अतिरिक्त वसूली देने में ई-रिक्शा चालक सक्षम और समर्थ नहीं है. 300 से 400 रुपये की कमाई है. इसमें लोन का पैसा देना होता है और परिवार भी चलाना होता है. नगर पालिका प्रशासन द्वारा परेशान किया जा रहा है. सोमवार से ई रिक्शा चालक बेमियादी हड़ताल पर जा रहे हैं. अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो सीएम योगी का घेराव करने लखनऊ ई रिक्शा से जाएंगे. जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती बैटरी रिक्शा नहीं चलेंगे.