उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर में मदद को आगे आया समाजसेवियों का समूह, हर हफ्ते देगें 20 हजार रुपये

सुलतानपुर के समाजसेवी संस्थाओं ने पीएम मोदी की अपील पर मदद को हाथ बढ़ाया है. उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष में हर सप्ताह 20 हजार रुपये देने की घोषणा की है, ताकि कोरोना के हर मरीज को वेंटीलेटर मिल सके.

sultanpur news
अरविंद सिंह राजा, संरक्षक राजपूताना शौर्य फाउंडेशन

By

Published : Mar 31, 2020, 12:51 PM IST

सुलतानपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सुलतानपुर वासियों ने खुलकर उनका स्वागत किया है. कोरोना के हर मरीज को वेंटीलेटर मिल सके इसके लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में प्रत्येक सप्ताह 20 हजार रुपये देने का निर्णय लिया गया है. यह निर्णय राजपूताना फाउंडेशन और लीगल प्रोसेस क्लब के अधिवक्ताओं ने लिया है. रोटरी क्लब समेत चिकित्सकों की टीम ने भी प्रधानमंत्री राहत कोष में धनराशि भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

पीएम मोदी की अपील पर मदद को हाथ बढ़ाया.
कोरोना वायरस को पूरे विश्व में महामारी घोषित किया गया है. जिसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आह्वान किया था कि लोग खुलकर प्रधानमंत्री राहत कोष में दान दें. ताकि जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा सके. इसी क्रम में राजपूताना शौर्य फाउंडेशन और लीगल प्रोसेस क्लब आगे आया हैं. इनके पदाधिकारियों ने सोमवार को प्रधानमंत्री राहत कोष में 20 हजार रुपये की धनराशि भेजी है.राजपूताना शौर्य फाउंडेशन के संरक्षक अरविंद सिंह राजा ने कहा कि प्रधानमंत्री की तरफ से प्रधानमंत्री राहत कोष में अनुदान के लिए अपील की गई है. राजपूताना फाउंडेशन और लीगल प्रोसेस क्लब की ओर से हर हफ्ते भागीदारी और सहयोग दिया जाएगा. मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे प्रधानमंत्री राहत कोष में खुलकर दान दे, जिससे अधिक से अधिक देश में वेंटिलेटर का निर्माण किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details