सुलतानपुर में मदद को आगे आया समाजसेवियों का समूह, हर हफ्ते देगें 20 हजार रुपये
सुलतानपुर के समाजसेवी संस्थाओं ने पीएम मोदी की अपील पर मदद को हाथ बढ़ाया है. उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष में हर सप्ताह 20 हजार रुपये देने की घोषणा की है, ताकि कोरोना के हर मरीज को वेंटीलेटर मिल सके.
अरविंद सिंह राजा, संरक्षक राजपूताना शौर्य फाउंडेशन
सुलतानपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सुलतानपुर वासियों ने खुलकर उनका स्वागत किया है. कोरोना के हर मरीज को वेंटीलेटर मिल सके इसके लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में प्रत्येक सप्ताह 20 हजार रुपये देने का निर्णय लिया गया है. यह निर्णय राजपूताना फाउंडेशन और लीगल प्रोसेस क्लब के अधिवक्ताओं ने लिया है. रोटरी क्लब समेत चिकित्सकों की टीम ने भी प्रधानमंत्री राहत कोष में धनराशि भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.