सुलतानपुर: जिले में एक बीएएमएस डॉक्टर का कारनामा सामने आया है. यह डॉक्टर दहेज में कार और पैसा वसूलने के लिए शादी तय करता है फिर शादी के दिन गायब हो जाता है. ऐसा ही एक मामला महेशपुर थाना कोतवाली देहात में सामने आया है, जहां शादी के दिन लड़की और उसके परिजन पूरी रात बारात आने का इंतजार करते रहे, लेकिन डॉक्टर बारात लेकर नहीं पहुंचा. बारात नहीं आने पर पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने संज्ञान लिया है और इस मामले में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.
जानें पूरा मामला
मामला सुलतानपुर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा थाना अंतर्गत ढकवा बाजार निवासी राजेश कुमार बीएएमएस डॉक्टर बताया जा रहा है. डॉक्टर की शादी महेशपुर थाना कोतवाली देहात की लड़की के साथ तय हुई थी. मंगनी हुई उसके बाद शादी के दिन भोजन तैयार हुआ, मंडप सजा और बारात के स्वागत की तैयारियां शुरू हो गईं. पूरी रात लड़की और उसका परिवार बारात आने के इंतजार करता रहा, लेकिन बारात नहीं आयी. जिसके बाद पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई है. इससे पहले भी वह एक लड़की को शादी का झांसा देकर विवाह की तारीख दे चुका है.