उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: शादी के दिन गायब हुआ डॉक्टर दूल्हा, FIR दर्ज करने के आदेश - सुलतानपुर में झांसेबाज बीएएमएस डॉक्टर का कारनामा

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में एक डॉक्टर शादी तय करने के बाद शादी के दिन गायब हो गया. पूरी रात लड़की के परिजन बारात का इंतजार करते रहे, लेकिन दूल्हा नहीं पहुंचा. पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस अधीक्षक ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.

सुलतानपुर में झांसेबाज बीएएमएस डॉक्टर का कारनामा
सुलतानपुर में झांसेबाज बीएएमएस डॉक्टर का कारनामा

By

Published : Jul 14, 2020, 4:24 PM IST

सुलतानपुर: जिले में एक बीएएमएस डॉक्टर का कारनामा सामने आया है. यह डॉक्टर दहेज में कार और पैसा वसूलने के लिए शादी तय करता है फिर शादी के दिन गायब हो जाता है. ऐसा ही एक मामला महेशपुर थाना कोतवाली देहात में सामने आया है, जहां शादी के दिन लड़की और उसके परिजन पूरी रात बारात आने का इंतजार करते रहे, लेकिन डॉक्टर बारात लेकर नहीं पहुंचा. बारात नहीं आने पर पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने संज्ञान लिया है और इस मामले में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.

सुलतानपुर में झांसेबाज बीएएमएस डॉक्टर का कारनामा

जानें पूरा मामला

मामला सुलतानपुर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा थाना अंतर्गत ढकवा बाजार निवासी राजेश कुमार बीएएमएस डॉक्टर बताया जा रहा है. डॉक्टर की शादी महेशपुर थाना कोतवाली देहात की लड़की के साथ तय हुई थी. मंगनी हुई उसके बाद शादी के दिन भोजन तैयार हुआ, मंडप सजा और बारात के स्वागत की तैयारियां शुरू हो गईं. पूरी रात लड़की और उसका परिवार बारात आने के इंतजार करता रहा, लेकिन बारात नहीं आयी. जिसके बाद पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई है. इससे पहले भी वह एक लड़की को शादी का झांसा देकर विवाह की तारीख दे चुका है.

दुल्हन के भाई ने मांगा न्याय

दुल्हन के भाई का कहना है कि उसकी बहन की शादी 19 जून को तय हुई थी. शादी की सारी तैयारियां हो चुकी थीं, खाना तैयार हो चुका था, बारात आने का इंतजार किया रहा था. पूरी रात वह लोग इंतजार करते रहे, लेकिन बारात नहीं आई. परिजनों ने दूल्हे को फोन किया तो बताया गया कि लड़की के मामा ने गाली दी थी, इसलिए बारात नहीं आई. दुल्हन का भाई और पिता डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और एसपी से न्याय की गुहार लगाई.

लड़की के पिता प्रार्थना पत्र लेकर आए थे, जिसमें उन्होंने कहा कि शादी की तारीख तय करने के बाद बारात नहीं आई. इससे आर्थिक और सामाजिक क्षति हुई है. मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया है. सुलतानपुर पुलिस की तरफ से कार्रवाई की जा रही है.

- शिवहरि मीणा, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details