सुलतानपुर: कलेक्ट्रेट स्थित राजस्व अभिलेखागार में हो रही नकल को रोकने के लिए जिलाधिकारी ने कड़े कदम उठाए हैं. नकल होने पर वादकारी और अधिवक्ताओं में हाहाकार मचने पर जिलाधिकारी रिकॉर्ड रूम पहुंचे और कोविड-19 में भेजे गए कर्मचारियों के बजाय चकबंदी कर्मचारियों को तैनात करने की हिदायत दी. साथ ही नई फोटो स्टेट मशीन लगाने के निर्देश देते हुए व्यवस्था जल्द से जल्द पटरी पर लाने का आश्वासन भी दिया.
खराब रिकार्ड छुपा रहे थे अधिकारी
जिलाधिकारी राजेश गुप्ता के कलक्ट्रेट अभिलेखागार पहुंचने के बाद कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई. जिलाधिकारी के आने के बाद मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन को भी बुलाया गया और रिकार्डों का प्रस्तुतीकरण किया गया. इस दौरान कर्मचारी खराब रिकॉर्ड को छुपा रहे थे. अग्निशमन यंत्र की वैधता समाप्त होने पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जल्द ही नया अग्निशमन यंत्र लगाया जाएगा. उन्होंने अभिलेखों के सुरक्षित करने को लेकर दिशा-निर्देश भी दिए.
दूसरे विभागों से लाए जाएं कर्मचारी
कई कर्मचारियों की ड्यूटी अन्य कार्यों में लगाई गई है. इसके संदर्भ में मुख्य राजस्व अधिकारी ने दिशा-निर्देश दिए कि अन्य विभागों से भी लोगों को यहां लाया जाए, जिससे नकल जारी होने की समस्या से निजात पाई जा सके. नई मशीन स्थापित करने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है.