सुलतानपुर:जिले के दोस्तपुर ब्लॉक अंतर्गत कटघर पट्टी गांव में शौचालय टैंक में हुई 5 लोगों की मौत मामले में जिलाधिकारी शनिवार को मौके पर पहुंची. पड़ताल के बाद उन्होंने 24 घंटे के भीतर सहायता धनराशि पीड़ित परिजनों को दिलाने का आश्वासन दिया. इस दौरान उन्होंने सेफ्टी टैंक की मरम्मत से संबंधित हिदायत भी जारी की. साथ ही पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: सुलतानपुर: शौचालय में जहरीली गैस बनने से 5 की मौत, 4.3 लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा
24 घंटे के भीतर परिजनों को आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी. किसान दुर्घटना बीमा से 5 लाख और मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से 4 लाख रुपये मिलता है. पोस्टमार्टम के बाद पीड़ित परिजनों को यह धन राशि मिल जाएगी.