उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: गुणवत्ता में खामी मिली तो वापस नेफेड जाएगी 'गरीबों की खुराक'

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को लेकर जिला प्रशासन चौकन्ना है. गरीबी रेखा और इससे नीचे के परिवारों को चना आपूर्ति के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं.

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना

By

Published : Jul 1, 2020, 4:03 PM IST

सुलतानपुर:प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबी रेखा और इससे नीचे के परिवारों को चना आपूर्ति करने की व्यवस्था में पीएम संबोधन के बाद सतर्कता बढ़ा दी गई है. इसको लेकर जिलाधिकारी सी. इंदुमती ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया है. जिला आपूर्ति विभाग के मुताबिक गुणवत्ता की जांच की जाएगी. वहीं खामियां मिलने पर आपूर्ति इकाई नेफेड को खेप वापस भी कर दी जाएगी.

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की पात्र गृहस्थी और अंत्योदय योजना के परिवारों के लिए एक किलो चने की सप्लाई सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत की जा रही है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में चने का विशेष रूप से जिक्र होने के बाद विभागीय सतर्कता तेज हो गई हैं. प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों को निगरानी के लिए जिलाधिकारी सी. इंदुमती की तरफ से निर्देश दिया गया है कि चने की सप्लाई और गुणवत्ता प्रभावित न हो, इसके लिए बारिश में विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं.

जिला पूर्ति अधिकारी अभय सिंह कहते हैं कि एक किलो चना प्रत्येक कार्ड पर दिया जाएगा. साथ ही गुणवत्ता खराब मिलने की दशा में आपूर्ति इकाई को जिम्मेदार माना जाएगा और इसकी जांच कराई जाएगी. अगर खाद्य पदार्थ खाने योग्य नहीं पाया गया तो इसे वापस किया जाएगा.

जिला खाद्य एवं विपणन के गोदामों में चने का भंडारण और निकासी का कार्य तेज कर दिया गया है. समय से करीब 950 सस्ते गल्ले की दुकानों पर सप्लाई पहुंच जाए. इसके लिए पूर्ति निरीक्षक व क्षेत्रीय वितरण अधिकारियों को निर्देश दिए गए. रोस्टर का अनुपालन करने की हिदायत भी जिलाधिकारी की तरफ से दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details