सुलतानपुर:प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबी रेखा और इससे नीचे के परिवारों को चना आपूर्ति करने की व्यवस्था में पीएम संबोधन के बाद सतर्कता बढ़ा दी गई है. इसको लेकर जिलाधिकारी सी. इंदुमती ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया है. जिला आपूर्ति विभाग के मुताबिक गुणवत्ता की जांच की जाएगी. वहीं खामियां मिलने पर आपूर्ति इकाई नेफेड को खेप वापस भी कर दी जाएगी.
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की पात्र गृहस्थी और अंत्योदय योजना के परिवारों के लिए एक किलो चने की सप्लाई सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत की जा रही है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में चने का विशेष रूप से जिक्र होने के बाद विभागीय सतर्कता तेज हो गई हैं. प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों को निगरानी के लिए जिलाधिकारी सी. इंदुमती की तरफ से निर्देश दिया गया है कि चने की सप्लाई और गुणवत्ता प्रभावित न हो, इसके लिए बारिश में विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं.