सुलतानपुर: फरियादियों की शिकायतें सुनने के लिए जिलाधिकारी ने समाधान दिवस पर अधिकारियों की बैठक बुलाई. डीएम सी इंदुमती संपूर्ण समाधान दिवस में बेहद आक्रामक रहीं. उन्होंने संवेदनहीन अधिकारी और कर्मचारियों को सुधरने की नसीहत दी. सरकारी जमीन सार्वजनिक तालाब पर कब्जा मिलने पर लेखपालों को जेल भेजने का निर्देश दिया. डीएम की सख्ती पर राजस्व कर्मचारियों में हलचल देखी गई.
डीएम ने पढ़ाया संवेदना का पाठ
सुल्तानपुर जिले की बल्दीराय तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंची जिलाधिकारी ने कहा कि संवेदनहीनता फरियादियों के प्रति देखी जा रही है, जो बेहद निंदनीय है. उन्होंने फरियादियों को शिकायत पर्ची नहीं दिए जाने पर तहसीलदार को जिला मुख्यालय से अटैच कर दिया. चेतावनी देते हुए कहा कि सरकारी तालाब ग्राम समाज की भूमि चारागाह ग्राम पंचायत पर कब्जा मिला तो लेखपालों को जेल भेजा जाएगा.