सुलतानपुर:जिले में पल्स ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर के सामानों की आपूर्ति पर विधायक देवमणि दुबे ने डीएम पर अनियमितता के आरोपों लगाए हैं. वहीं विधायक के आरोपों को डीएम ने सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि विधायक के दिमाग में पता नहीं क्या चल रहा है. मैं इस पर कोई टिप्पणी करना उचित नहीं समझती. डीएम ने कहा कि प्रशासन की छवि खराब करने के लिए विधायक ने ऐसा किया है.
- विधायक देवमणि दुबे ने लगाए डीएम पर अनियमितता के आरोप
- डीएम पर पल्स ऑक्सीमीटर की आपूर्ति में अनियमितता का आरोप
- डीएम ने कहा, जांच कराकर शासन को पूरे मामले से कराएंगे अवगत
विधायक के द्वारा लगाए गए आरोप के बाद डीएम सी. इंदुमती ने आनन-फानन में प्रेसवार्ता कर सभी आरोपों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. विधायक द्वारा प्रशासन पर जो आरोप लगाया गया है. वह बेबुनियाद झूठा और तथ्यहीन है.