सुलतानपुरः कलेक्ट्रेट से कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण करने जा रही जिलाधिकारी उस समय भड़क गईं, जब चाय की दुकान पर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का माखौल उड़ाते देखा. काफिले रोककर गाड़ी से उतरी जिलाधिकारी ने दोबारा सोशल डिस्टेंसिंग नहीं अपनाए जाने पर कारोबार बंद कराने की चेतावनी भी दी. इस दौरान चाय की चुस्की ले रहे लोग नौ दो ग्यारह हो गए.
सुलतानपुर जिले में कोविड-19 पॉजिटिव लोगों की संख्या इन दिनों 67 पहुंच गई है. लोगों को सोशल डिस्टेंस अपनाने और घरों में रहने के लिए प्रशासनिक अधिकारी लगातार प्रेरित कर रहे हैं. इसी क्रम में कलेक्ट्रेट से निकलीं जिलाधिकारी सी इंदुमती कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण करने जा रही थीं कि तभी विकास भवन के मुख्य गेट पर चाय की चुस्की ले रहे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का माखौल उड़ाते हुए देखा.