सुल्तानपुरःजिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मूंगर गांव में इमामबाड़े की जमीन को लेकर लंबे समय से संघर्ष चल रहा है. एक पक्ष का आरोप है कि दूसरे पक्ष ने यहां पर स्थित इमामबाड़ा गिराकर जमीन कब्जाने की कोशिश की थी. वहीं, इस विवाद में गोलीकांड भी हो चुका है. इसके बाद एसडीएम विधेश कुमार की तरफ से इस जमीन को कुर्क कराने के निर्देश दिए गए थे. आरोप है कि इसके बावजूद दूसरे दबंग पक्ष में जेसीबी लगाकर अतिक्रमण को हटा दिया और मौके पर अशांति उत्पन्न कर दी.
इमामबाड़ा प्रकरण : एक ही दिन में होगी सबकी गवाही
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में एक इमामबाड़े की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इस विवाद में कुछ दिन पहले गोलीकांड भी हो चुका है, जिसमें दो लोग घायल हो गए थे. शुक्रवार को इस मामले में जिलाधिकारी ने मौका मुआयना किया. उन्होंने एसडीएम को एक ही दिन में सभी गवाहों के बयान लेकर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए.
डीएम व एसपी पहुंचे विवादित स्थल
शुक्रवार को जिले के डीएम रवीश गुप्ता और एसी शिव हरी मीणा ने मौके पर पहुंचकर विवादित स्थल का मुआयना किया. डीएम ने एसडीएम विधेश कुमार को विवादित स्थल को कुर्की के आदेश का अनुपालन कराते हुए पाबंद कराने की हिदायत दी है. मौके पर भारी फोर्स तैनात की गई है. डीएम ने कहा कि फोर्स पहले भी तैनात थी पर अब उसे बढ़ाया गया है. गौरतलब है कि इस भूमि को लेकर शिया और सुन्नी समुदाय के कुछ लोगों के बीच विवाद है. एसडीएम से कहा गया है कि एक ही दिन में सभी गवाहों के बयान लेकर आगे उचित कार्रवाई की जाए.
हुआ था गोलीकांड, अवांछित तत्व किए जा रहे चिह्नित
इस जमीन को लेकर विवाद खूनी संघर्ष का रूप ले चुका है. कुछ दिन पहले इस जमीन के लिए गोलीकांड भी हुआ था. इसमें सिया समुदाय के चाचा-भतीजे को सरेआम गोली मार दी गई थी. दोनों का लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है. वहीं, पूरे प्रकरण में गोसाईगंज थाने में मुकदमा भी पंजीकृत किया जा चुका है. मौके पर फोर्स तैनात की जा चुकी है. डीएम ने बताया कि अवांछित तत्वों को चिह्नित किया जा रहा है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. अभी और पक्षकारों और लोगों को कार्रवाई की जद में लाया जाएगा.
TAGGED:
sultanpur news