सुलतानपुर : घर-घर पहुंचेगा पैसा, कैश वैन को डीएम ने दिखाई हरी झंडी - covid 19 in india
सुलतानपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा के सौजन्य से पहले कैश वैन को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाई. इस वैन के माध्यम से आधार कार्ड के जरिए उपभोक्ता 10,000 रुपये तक अपने खाते से निकाल सकेंगे.
सुलतानपुरःलॉकडाउन के दौरान लोग घरों से ना निकले और बैंकों के बाहर कतार ना लगाएं, इसके लिए प्रशासन ने कैश वैन जिले में घुमाने का प्रबंध किया है. बैंक ऑफ बड़ौदा के सौजन्य से पहले कैश वैन को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाई. इसके माध्यम से आधार कार्ड के जरिए उपभोक्ता 10,000 रुपये तक की धनराशि अपने खाते से आहरित कर सकेंगे.
प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खाते में 500 रुपये आने के बाद उपभोक्ताओं की बड़ी कतार बैंकों के बाहर देखी जा रही थी. इसमे पुरुष के साथ महिलाएं भी बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकल रही थी. लॉकडाउन के दौरान लोगों को पैसे की तंगी न हो इसलिए बैंक ऑफ बड़ौदा के सहयोग से पहले कैश वैन को कलेक्ट्रेट से रवाना किया गया. यह कादीपुर, जयसिंहपुर, बल्दीराय समेत जिला मुख्यालय क्षेत्र में भ्रमण करेगी और लोगों के खाते से पैसा उपलब्ध कराएगी.
जिलाधिकारी ने बताया कि लीड बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के सहयोग से कैश वैन को संचालित कराया जाएगा. मोबाइल कैश वैन से भुगतान की अधिकतम धनराशि 10,000 नियत की गई है. ग्रामीण क्षेत्र से जिन लोगों को पैसा निकालने के लिए बैंक का एटीएम तक आना पड़ता है, उनके लिए यह सुविधा संचालित की गई है.