उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर में जिला प्रशासन ने लगाया एक सप्ताह का लॉकडाउन - सुलतानपुर में कोरोना का कहर

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसी क्रम में सुलतानपुर जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 478 पहुंच गया है. इसी के मद्देनजर डीएम ने जिले में एक सप्ताह का लॉकडाउन घोषित किया है.

1 week lockdown in sultanpur
सुलतानपुर में एक सप्ताह का लॉकडाउन.

By

Published : Jul 26, 2020, 8:23 PM IST

सुलतानपुर: जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. अब तक जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 478 पहुंच गई है. संक्रमण का आंकड़ा बढ़ने के बाद डीएम ने एक सप्ताह का लॉकडाउन घोषित कर दिया है. 31 अगस्त तक सुलतानपुर सिटी बंद की गई है. हर गली-मोहल्लों में बैरिकेडिंग लगाकर आने-जाने वालों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है. शनिवार को बड़ी संख्या में नागरिक और पुलिसकर्मियों के बीच नोकझोंक देखी गई. इस दौरान आवश्यक सेवाओं के लिए भी नागरिक परेशान नजर आए.

सुलतानपुर शहर में 16 कंटेनमेंट जोन होने के बाद इसे हॉटस्पॉट घोषित किया गया था. नगर पालिका क्षेत्र के सभी 25 वार्ड में शनिवार से डीएम ने 1 सप्ताह के लिए लॉकलाउन घोषित कर दिया है. सभी प्रमुख संपर्क मार्ग, गली-मोहल्लों में बैरिकेडिंग लगाकर बाहर निकलने वालों की व्यवस्था पर रोक लगा दी गई है. शहर समेत आसपास के सभी इलाकों में एसडीएम सदर रामजीलाल और क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुक्ला पुलिस बल के साथ गश्त कर रहे हैं. साथ ही लोगों को लॉकडाउन के अनुपालन के निर्देश दिए जा रहे हैं.

डाकघर चौराहे पर आवश्यक सेवा के लिए जाते समय नागरिकों और पुलिसकर्मियों की नोकझोंक हुई. इस दौरान नागरिकों ने पुलिसकर्मियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई. लोगों ने कहा कि लॉकडाउन के नाम पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है, उन्हें अनावश्यक तंग किया जा रहा है. इस दौरान पुलिसकर्मी अनावश्यक रूप से लोगों को घूमने पर मनाही करते नजर आए.

लॉकडाउन के अनुपालन के लिए सभी उच्च अधिकारी लगातार गश्त कर रहे हैं. सभी वाहनों के नगर क्षेत्र में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. सरकारी कार्यालय खुले तो हैं, लेकिन संख्या न के बराबर देखी गई. प्रमुख चौराहों पर पुलिस सिपाहियों की सख्ती लगातार जारी है. अवांछित तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और जुर्माना वसूली की कार्रवाई की जा रही है. मास्क नहीं लगाने वालों के साथ सख्ती से पेश आया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details