उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: कोरोना को लेकर स्वास्थ्य टीमें मुस्तैद, कोरोना मरीज के लिए 28 बेड आरक्षित

भारत में कोरोना वायरस अब थर्ड स्टेज पर पहुंच चुका है. जिसे देखते हुए प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग सावधानियां बरतनी शुरू कर दिया हैं. बढ़ते मामलों को देखते हुए सुलतानपुर में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए 28 बेड अरक्षित किए गए हैं

district administration alert regarding corona
सुलतानपुर: कोरोना को लेकर स्वास्थ्य टीम मुस्तैद.

By

Published : Mar 22, 2020, 1:46 PM IST

सुलतानपुर: जिले में कोरोना के संदिग्ध मरीजों की चिकित्सा व्यवस्था और उसको फैलने से रोकने के लिए जिला अस्पताल में 18 और महिला अस्पताल में 10 बेड आरक्षित किए गए हैं. इसके अलावा 20 चेंबर का आइसोलेटेड वार्ड बनाया गया है. इन सभी पर मास्क और सुरक्षा कीट के साथ स्वास्थ्य टीम तैयार की गई है. निगरानी मुख्य चिकित्सा अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को सौंपी गई है.

सुलतानपुर: कोरोना को लेकर स्वास्थ्य टीम मुस्तैद.

कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए प्रशासन ने सभी विद्यालय बंद कर दिए हैं. इसी के साथ चल रही विद्यालय में परीक्षाओं पर भी विराम लगा दिया गया है. कोरोनावायरस का प्रभाव खत्म होने पर नए सिरे से समय सारणी जारी की जाएगी और परीक्षाएं कराई जाएंगी. वहीं सुरक्षाकर्मी कोरोना फैलाने वाले संदिग्धों पर नजर रखे हुए हैं. इसी के तहत जनता दर्शन और समाधान दिवस भी स्थगित कर दिया गया है.

जिला पुरुष अस्पताल और महिला अस्पताल में बने बेड और आइसोलेशन वार्ड के जरिए कोरोना के संदिग्धों का उपचार किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे सभी स्थानों को बंद करा दिया है, जहां पर पब्लिक गैदरिंग होती रही है.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: 'दशहरी' गांव में 'दशहरी' आम के साथ लोग 'दशहरी' झील का भी उठाएंगे लुफ्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details