सुलतानपुर: कूरेभार थाना क्षेत्र के दो गांवों के बीच रास्ते के विवाद को लेकर मनमुटाव चल रहा है. गुरुवार को बरौला गांव पिंटू यादव की कुछ लोगों से मनमुटाव हो गया. जब वह अपनी जेसीबी मशीन सही करा रहे थे. तभी ढ़ोडवा गांव के कुछ लोगों ने पिंटू यादव पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें वहां काम रहे हैप्पी सिंह को गोली लग गई.
- घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
- वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात पर काबू पाया.
- घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.
- पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है.