उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: दो गांव के विवाद में चली गोलियां, एक घायल - उत्तर प्रदेश समाचार

गांव से शहर जाने के लिए रास्ते के मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में अंधाधुंध फायरिंग की गई. जिसमें एक युवक को गोली लग गई. घायल युवक को गंभीर हालत में लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.

सुलतानपुर में फायरिंग

By

Published : Jul 5, 2019, 8:58 AM IST

सुलतानपुर: कूरेभार थाना क्षेत्र के दो गांवों के बीच रास्ते के विवाद को लेकर मनमुटाव चल रहा है. गुरुवार को बरौला गांव पिंटू यादव की कुछ लोगों से मनमुटाव हो गया. जब वह अपनी जेसीबी मशीन सही करा रहे थे. तभी ढ़ोडवा गांव के कुछ लोगों ने पिंटू यादव पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें वहां काम रहे हैप्पी सिंह को गोली लग गई.

जानकारी देते मनीष यादव, चिकित्सक.
  • घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
  • वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात पर काबू पाया.
  • घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.
  • पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है.

सुलतानपुर में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है. आये दिन हत्या के मामले सामने आ रहे है और पुलिस सिर्फ जांच और कार्रवाई की बात करती नजर आती है. बेखौफ बदमाश लगातार हत्या की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस अफसर कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details