उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छज्जा गिराने पर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, आठ घायल

सुल्तानपुर के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र में छज्जा गिराए जाने को लेकर दो पक्ष में जमकर लाठी-डंडे चले. झगड़े में करीब आठ लोग घायल हो गए, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहपुर में भर्ती कराया गया.

etv bharat
जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र

By

Published : Mar 15, 2022, 10:29 PM IST

सुल्तानपुर: जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के अमोहे भभोट गांव में मंगलवार को दो पक्ष छज्जा गिराए जाने को लेकर आपस मे भिड़ गए. दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें कुल 8 लोग घायल हो गए. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. ग्रामिणों का कहना है कि अनिल कुमार और राम भजन के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा है.


मंगलवार को दिन में करीब तीन बजे मकान में लगे छज्जे को गिराए जाने पर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. गाली गलौज के बीच देखते ही देखते लाठी-डंडे निकल आए और मारपीट शुरू हो गई. मारपीट में एक पक्ष से प्राणपति (50), अनिल कुमार (35), अनीता (30), रंभा (23), सुमन (24) व दूसरे पक्ष से राम भजन (42), बद्रीनाथ (38) और सुनीता घायल हो गए.

यह भी पढ़ेंः अवैध निर्माणों की सूची में 5000 भवन चिह्नित, कभी भी चल सकता है 'बाबा का बुलडोजर'


ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस सेवा 108 को दी. एंबुलेंस के ड्राइवर भरत यादव व ईएमटी सुबोध कुमार ने घायलों को सीएचसी जयसिंहपुर पहुंचाया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details