सुल्तानपुर : सितंबर माह में पुलिस हिरासत से फरार हुए इंस्पेक्टर नीशू तोमर के खिलाफ पुलिस डिपार्टमेंट ने सख्ती बढ़ा दी है. मंगलवार को डीआईजी रेंज अयोध्या ने इंस्पेक्टर पर 50 हजार का इनाम घोषित किया है (50 thousand reward on Inspector Nishu Tomar). दस दिन पूर्व एसपी सुल्तानपुर ने लापता इंस्पेक्टर नीशू तोमर पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.
बता दें कि इंस्पेक्टर नीशू तोमर पर जिले के हलियापुर थाने में तैनाती के दौरान एक महिला सिपाही के साथ लंबे समय तक रेप का आरोप लगा था. इस आधार पर कोतवाली नगर में बीते जुलाई महीने में केस दर्ज किया गया था. 22 सितंबर को जिला सत्र न्यायालय में पेशी के बाद महिला थाने की पुलिस उन्हें महिला थाने लेकर आई थी. जहां पर तत्कालीन महिला थानाध्यक्ष मीरा कुशवाहा को चकमा देते हुए नीशू तोमर फरार हो गया. इंस्पेक्टर की पत्नी कुसुम की ओर से हाईकोर्ट में हैबियस कार्पस याचिका दाखिल की गई, जिसमें उसने पति को वापस लाने की गुहार लगाई गई. कोर्ट ने पुलिस को नीशू तोमर को ढूंढने का आदेश दिया था.
सुल्तानपुर से लापता इंस्पेक्टर नीशू तोमर पर 50 हजार का इनाम - लापता इंस्पेक्टर नीशू तोमर
डीआईजी अयोध्या रेंज (DIG Ayodhya Range) ने सुल्तानपुर से लापता इंस्पेक्टर नीशू तोमर पर घोषित इनाम की राशि दस दिन में दोगुनी कर दी है. अब नीशू तोमर की जानकारी देने वाले को पुलिस 50 हजार रुपये का इनाम देगी (50 thousand reward on Inspector Nishu Tomar).
इसके बाद तत्काल प्रभाव से एसपी सोमेन वर्मा ने महिला थाने की अध्यक्ष मीरा कुशवाहा को सस्पेंड कर दिया था और पूरे मामले की जांच सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी को सौंप दी थी. हाईकोर्ट ने डीजीपी को तलब करते हुए व्यक्तिगत एफिडेविट देने का आदेश दिया था. बीते 7 दिसंबर को हाई कोर्ट ने पुलिस विभाग को अग्रिम कार्रवाई कर अवगत कराने का निर्देश दिया था. इसी क्रम में मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट रचना की कोर्ट से इंस्पेक्टर तोमर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. एसपी सोमेन वर्मा के आदेश पर गढी कांगरन थाना दोघट, जिला बागपत निवासी इंस्पेक्टर नीशू तोमर के खिलाफ 25 हजार का इनाम घोषित किया गया. पुलिस विभाग की तरफ से सार्वजनिक स्थल पर इंस्पेक्टर की गुमशुदगी और सूचना देने से संबंधित पोस्टर भी लगाए गए थे. अब नीशू तोमर पर घोषित इनाम की राशि दोगुनी कर दी है.