उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: रामलला के दर्शन से वंचित हुए आंध्र प्रदेश के श्रद्धालु, प्रशासन वापस भेजेगा घर

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में आंध्र प्रदेश से अयोध्या रामलला के दर्शन के लिए आए 44 श्रद्धालुओं की यात्रा को रोक दिया गया है. हादसे के दो लोगों की मौत बाद से श्रृद्धालुओं में दहशत हो गई थी. इससे एआरटीओ प्रवर्तन ने हादसे से भयभीत श्रृद्धालुओं को आगे की यात्रा करने से रोक दिया गया.

रामलला के दर्शन नहीं कर पाएंगे श्रद्धालु

By

Published : Jul 13, 2019, 11:15 PM IST

सुलतानपुर:आंध्र प्रदेश से अयोध्या रामलला के दर्शन करने को निकली 44 श्रद्धालुओं की यात्रा बीच में ही अधूरी रह गई है. दो लोगों की मौत के बाद अब 44 श्रद्धालुओं का जत्था वापस घर की ओर रवाना हो रहा है. ऐसे में भगवान राम और अयोध्या हनुमानगढ़ी के दर्शन से यह श्रद्धालु वंचित रह जाएंगे. हादसे से भयभीत श्रद्धालुओं में घर जाने की सूचना मिलने पर खुशी देखी गई.

रामलला के दर्शन नहीं कर पाएंगे श्रद्धालु

क्या है पूरा मामला-

  • आंध्र प्रदेश के गोदावरी जिले से 46 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ था.
  • शुक्रवार की रात सुलतानपुर से होते हुए अयोध्या के लिए आगे बढ़ा.
  • इसी बीच कटका बाजार में बरगद का पेड़ इनके रास्ते की बड़ी बाधा बन गया.
  • बरगद की शाखा बस पर गिरने से आगे बैठे 2 यात्रियों की मौत हो गई.
  • इस दौरान प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था और इलाज मुहैया कराया गया.
  • सभी श्रृद्धालुओं को एक धर्मशाला में रखा गया.
  • अब तक सभी श्रद्धालु भयभीत थे, लेकिन जब इन्हें घर भेजने की सूचना दी गई तो सभी मुस्कुरा उठे.

इन यात्रियों को वाराणसी भेजा जा रहा है. इनका कुछ सामान वहां छूटा हुआ है. काशी विश्वनाथ के दर्शन के पश्चात यह एक्सप्रेस गाडी से आंध्र प्रदेश के लिए रवाना कर दिए जाएंगे. इनकी सूची बनाकर आंध्र प्रदेश सरकार को भेजी जा रही है.
-अखिलेश द्विवेदी, एआरटीओ प्रवर्तन

ABOUT THE AUTHOR

...view details