सुलतानपुर:डिप्टी सीएम केशव मौर्य (Deputy CM Keshav Maurya ) गुरुवार को सुलतानपुर पहुंचे. इस दौरान लखीमपुर में सगी बहनों की दुष्कर्म कर हत्या पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने अपराधी और उनके संरक्षण दाताओं को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि अपराधी न बच पाएंगे और न ही कोई उन्हें बचा पाएगा. अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है. यदि मैं डॉक्टर होता तो उन्हें जरूर कुछ दवा देता.
दरअसल, डिप्टी सीएम केशव मौर्य मौसम खराब होने के नाते हेलीकॉप्टर यात्रा छोड़कर सड़क मार्ग से सुलतानपुर पहुंचे. गुरुवार को 12:30 बजे दोपहर लखनऊ वाराणसी फोरलेन के अवसरों का टोल प्लाजा पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने उनका स्वागत अभिनंदन किया. इसके बाद डिप्टी सीएम सीधे बीजेपी कार्यालय पहुंचे, जहां कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से वार्ता कर पार्टी की रणनीति पर चर्चा की.
इसी क्रम में कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा और मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स समेत विभागीय अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने बच्चे पकड़ने वाली अफवाह पर सख्त संदेश देते हुए कहा कि ऐसे लोगों पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए. पीडब्ल्यूडी अफसरों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य के दौरान आवागमन साफ रखा जाए, जिससे लोगों को आने जाने में समस्या का सामना न करना पड़े.