उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विकास के कार्यों को रोकना एक राजनीतिक प्रकरण हैः डिप्टी सीएम - डिप्टी सीएम का एक दिवसीय दौरा

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में बुधवार को डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने जिले का निरीक्षण किया. पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने पत्रकारिता की अलग गरिमा और स्थान के बारे में बात की.

डिप्टी सीएम केशव मौर्य.

By

Published : Nov 21, 2019, 2:14 PM IST

सुल्तानपुरः बुधवार को डिप्टी सीएम केशव मौर्य जिले के दौरे पर थे. इस दौरान डिप्टी सीएम ने जिला मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान में किसानों पर हुए लाठीचार्ज, पत्रकारों पर दर्ज हो रहे मुकदमे और हत्याओं पर ईटीवी भारत के सवालों का जवाब दिया.

डिप्टी सीएम केशव मौर्य जिले के दौरे पर थे.

डिप्टी सीएम का एक दिवसीय दौरा
बुधवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य जिले के दौरे पर थे. जिला मुख्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान डिप्टी सीएम ने पत्रकारों पर दर्ज हो रहे मुकदमें को लेकर कहा कि राज्य सरकार पत्रकारों का विशेष आदर करती है. साथ ही उन्होंने कहा कि पत्रकारिता की एक अलग गरिमा और स्थान है.

उन्नाव में किसानों पर हुए लाठी चार्ज पर डिप्टी सीएम ने कहा कि विकास कार्यों में आ रही बाधाओं का एक अच्छे तरीके से समाधान निकाला जा रहा है. जो लोग विकास के कार्यों को रोक रहे हैं वह एक राजनीतिक प्रकरण है. फिलहाल उन्नाव में माहौल शांत है.

इसे भी पढ़ें-बलरामपुर पहुंचे सीएम योगी, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद की प्रदेश पुलिस की सराहना की

ABOUT THE AUTHOR

...view details