उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: डिप्रेशन में आबकारी निरीक्षक ने गोली मारकर की आत्महत्या - सुलतानपुर की खबरें

सुलतानपुर के कूरेभार में मंगलवार सुबह एक आबकारी निरीक्षक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

sueside case in sultanpur
आबकारी निरीक्षक लंबे समय से पेट की बीमारी से परेशान होने की वजह से डिप्रेशन में थे.

By

Published : Aug 19, 2020, 10:31 PM IST

सुलतानपुर:रायबरेली जिले में तैनात आबकारी निरीक्षक के खुद को गोली मारने का मामला सामने आया है. लंबी बीमारी के चलते डिप्रेशन में निरीक्षक ने मंगलवार की भोर में आत्महत्या कर ली. गोली की आवाज से कस्बे में सनसनी फैल गई. मामला सुलतानपुर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है.

आबकारी निरीक्षक लंबे समय से पेट की बीमारी से परेशान होने की वजह से डिप्रेशन में थे.

पेट की बीमारी से थे पीड़ित

कूरेभार थाना क्षेत्र के मुजौना तिवारीपुर गांव निवासी राम भरत तिवारी रायबरेली में आबकारी निरीक्षक के पद पर तैनात थे. वह लंबे समय से पेट की बीमारी से पीड़ित चल रहे थे. मंगलवार सुबह में लगभग तीन बजे संजय नगर स्थित उनके पैतृक आवास पर बंदूक चलने से सनसनी फैल गई. परिजन पहुंचे, तो कमरे में खून से लथपथ राम भारत तिवारी का शव पड़ा देखा. सूचना पाकर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

डिप्रेशन की वजह से की आत्महत्या

आबकारी निरीक्षक 20 दिन पहले से मेडिकल लीव पर चल रहे थे. परिजनों ने खुदकुशी की सूचना समेत अन्य विवरण से पुलिस को अवगत करा दिया है. थानाध्यक्ष कूरेभार मनबोध तिवारी के मुताबिक, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी. क्षेत्राधिकारी दलवीर सिंह ने बताया कि लंबे समय से डिप्रेशन की वजह से पीड़ित होने के चलते आबकारी निरीक्षक ने ऐसा कदम उठाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details