सुलतानपुरः नगर विकास विभाग के विशेष सचिव अनिल कुमार का बेहद गैर जिम्मेदाराना बयान सामने आया है. जिले में 283 लोगों के डेंगू से संक्रमित होने के आंकड़े के बीच मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह मेरे विभाग का विषय नहीं है. बता दें कि मच्छर जनित इस बीमारी में फागिंग और छिड़काव के लिए नगर पालिका प्रशासन जिम्मेदार होता है.
विशेष सचिव अनिल कुमार ने कहा कि पिछली बार दीपावली के मौके पर देखा होगा कि प्रदूषण वगैरह की बहुत सी समस्याएं आती रही. इस बार स्वयं जनता जागरूक हुई. यहां तक कि दिल्ली में भी जो लेबल होता था एयर पॉल्यूशन का वह इस बार नहीं देखने को मिला. इस समय दीपावली से छठ पूजा तक विशेष आयोजन पर सरकार का ध्यान सभी जिले में स्वच्छता पर रहा है. उसके लिए गाइडलाइन जारी की गई हैं. उसी के अनुसरण में मेरा पहला पड़ाव सुलतानपुर नगरपालिका परिषद में हुआ.
उन्होंने कहा कि घाट पर जहां पूजा की व्यवस्था है, वहां प्रस्थान कर रहा हूं. ये भी सफाई से जुड़ा हुआ एक विषय है. क्योंकि जितना सफाई रहेगी उतना ही कीटाणुओं के पनपने की संभावना कम रहेगी. अवश्य ही यहां के जिला प्रशासन ने छिड़काव, फॉगिंग कराया होगा. इस दौरान जब पत्रकारों ने विशेष सचिव अनिल कुमार को बताया गया कि जिले में डेंगू से काफी मौतें हो गई हैं. इस पर उन्होंने गैर जिम्मेदाराना बयान देते हुए कहा कि वह मेरे विभाग का विषय नहीं है.