उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महंगाई को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, सीएम और पीएम के खिलाफ की नारेबाजी - सुलतानपुर में महंगाई को लेकर सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

समाजवादी पार्टी युवजन सभा के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान नगर कोतवाली पुलिस की मौजूदगी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाये.

महंगाई को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, सीएम और पीएम के खिलाफ की नारेबाजी
महंगाई को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, सीएम और पीएम के खिलाफ की नारेबाजी

By

Published : Feb 17, 2021, 7:50 PM IST

सुलतानपुरः समाजवादी पार्टी युवजन सभा के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान वे नगर कोतवाली पुलिस की मौजूदगी में सीएम और पीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने बेतहाशा बढ़ रही महंगाई को मुद्दा बनाते हुए इसे मौजूदा सरकार की असफलता करार दिया.

सरकार के खिलाफ सपा का प्रदर्शन

हाई-वे पर निकाला पैदल मार्च

अयोध्या हाई-वे पर एसपी कार्यालय के सामने से जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ता और पदाधिकारी प्रदर्शन करते हुए निकले. इस दौरान खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों को मुद्दा बनाया गया. एसपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि योगी सरकार महंगाई को नियंत्रण करने में फेल साबित हुई है.

SP नेता की निर्मम हत्या पर कार्रवाई की मांग

सपा कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने एसपी नेता राजकुमार यादव की निर्मम तरीके से हत्या की जांच की मांग की.

प्रदर्शन नहीं रोक पाई पुलिस

प्रदर्शन की जानकारी पर नगर कोतवाल भूपेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां उन्होंने प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया. लेकिन प्रदर्शनकारी पुलिस की एक नहीं माने और लगातार मुख्यमंत्री योगी और मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे. प्रदर्शन के आखिरी में प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन देकर राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित करने की मांग की. जिसमें महंगाई नियंत्रण और पेट्रोल मूल्य बढ़ोत्तरी को नियंत्रित करने के लिए सरकार से ठोस कदम उठाये जाने की मांग की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details